भिवानी: हरियाणा ओपन स्कूल की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख तय कर दी है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने वेबसाइट जारी कर दी है. इस वेबसाइट पर www.bseh.org.com.in परीक्षार्थी 30 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. साथ ही परीक्षार्थियों को समय रहते ऑनलाइन आवेदन सुनिश्चित भी करना होगा. ऑनलाइन वेबसाइट पर परीक्षार्थी आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
परीक्षा तारीखों की जानकारी के साथ ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि ओपन की सैकेंडरी सीटीपी व बाकी विषय के परीक्षार्थियों के लिए 1100 रुपये और रि-अपीयर तथा आंशिक अंक सुधार और पूर्व विषय अंक सुधार कैटेगरी के परीक्षार्थी की एक हजार रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है.
वीपी यादव ने जानकारी दी है कि यदि परीक्षार्थी 30 मई से 18 जून तक फीस जमा करा देते हैं, तो 100 रुपये लेट फीस लगेगी. यदि 19 जून से 30 जून तक फीस भरते हैं तो 300 रुपये लेट फीस देनी होगी. वहीं, अगर 15 जून तक फीस देते हैं तो एक हजार रुपये लेट फीस देनी पड़ेगी. साथ ही लेट फीस के साथ स्टूडेंट्स 16 से 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.