हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में सीटेट की मान्यता रद्द, अध्यापक भर्ती में अब केवल एचटेट पास कर सकेंगे आवेदन - हरियाणा अध्यापक भर्ती परीक्षा

हरियाणा में अध्यापक बनने के लिये अब केवल हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) की जरूरत होगी. यानि केवल एचटेट पास अभ्यर्थी ही इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. सरकार ने हरियाणा में सीटेट की मान्यता को रद्द कर दिया है. अब सीटेट (CTET) अभ्यर्थी हरियाणा अध्यापक भर्ती में आवेदन नहीं कर सकेंगे.

CTET mandatory cancellation in Haryana
हरियाणा में सीटेट की मान्यता रद्द

By

Published : Sep 21, 2022, 3:08 PM IST

भिवानी: हरियाणा में विभिन्न विषयों के 14 हजार के लगभग अध्यापक भर्ती होने (Haryana teachers recruitment) हैं. इन अध्यापकों को हरियाणा सरकार में नौकरी पाने के लिए अब हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (Haryana Teacher Eligibility Test) की अनिवार्यता को पूरा करना होगा. पिछले वर्ष हरियाणा सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी करके सेंट्रल टीचर एलीजिबिल्टी टेस्ट (CTET) को HTET के समान मान्यता दी थी. अब सरकार ने सीटेट को रद्द (CTET mandatory cancellation in Haryana) कर अपने पुराने निर्णय को वापस ले लिया है.

यह बात हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana school education board Bhiwani) भिवानी के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान कही. बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि अब केवल एचटेट पास अभ्यार्थी हरियाणा की सरकारी की भर्तियों में अध्यापक भर्ती हो पाएंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र के विद्यालयों में एचटेट व सीटेट होने का विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने साफ किया कि यह निर्णय इसलिये लिया गया है कि सीटेट की परीक्षा अधिकत्तर हरियाणा से बाहर के विद्यार्थी देते हैं. ऐसे में प्रदेश के विद्यार्थियों को कम अवसर मिलते थे. इसलिये एचटेट की अनिवार्यता की गई है.

अब हरियाणा में होने वाली 14 हजार अध्यापकों की भर्तियां हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन या हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन करेगा. इसके लिए एचटेट पास परीक्षार्थी ही योग्य हैं. इस मौके पर बोर्ड चेयरमैन ने 29 सितंबर से 17 अक्तूबर तक चलने वाली बोर्ड की सप्लीमेंटरी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड भी ऑनलाईन तरीके से जारी किए.

बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि 10वीं व 12वीं की कंपार्टमेंट, अतिरिक्त अंक व इंर्पूवमेंट की परीक्षाएं 29 सितंबर से 17 अक्तूबर तक सांयकालीन सत्र में दो बजे से साढ़े चार बजे तक आयोजित की जाएंगी. इन परीक्षाओं में प्रदेश भर के 30 हजार 584 परीक्षार्थी, 44 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं देंगे. शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षाओं को नकल रहित संचालित करने के लिए 60 उड़नदस्तों का गठन किया गया है, जो परीक्षाओं पर पैनी नजर रखेंगे.

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा से 30 मिनट पहले अपने आधार कार्ड व रंगीन प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. जो दिव्यांग परीक्षार्थी लेखक लेना चाहते हैं, उन्हें अपने जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी मेडिकल प्रमाण पत्र व लेखक की सत्यापित फोटो के साथ अपना प्रार्थना पत्र देकर बोर्ड से अनुमति लेनी होगी. इस मौके पर बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की इतिहास विषय की छठी से 10वीं तक की पुस्तकें हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रकाशित कर दी गई हैं. उन्होंने इन पुस्तकों की प्रतियों का विमोचन भी किया.

इसे भी पढ़ें-नवंबर में आयोजित होगी हरियाणा टेट परीक्षा, 17 सितंबर से कर सकेंगे आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details