हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CTET Exam 2022: सीटेट परीक्षा को लेकर भिवानी प्रशासन मुस्तैद, जिले में धारा 144 लागू

भिवानी में सीटेट परीक्षा (CTET Exam 2022) को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. पुलिस ने परीक्षा को लेकर तमाम व्यवस्थाएं कर ली हैं. जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. भिवानी के युवा परीक्षा देने के लिए रवाना हो गए हैं.

CTET Exam 2022
CTET Exam 2022

By

Published : Nov 5, 2022, 12:04 PM IST

भिवानी:शनिवार को प्रदेश भर में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन (Conduct of Common Eligibility Test) किया गया है. परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से तमाम सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं. भिवानी में धारा-144 लागू कर दी गई है. वहीं फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद करा दी गई हैं. प्रदेश भर के सरकारी और गैर सरकारी स्कूल आज बंद है. परीक्षा के दौरान बाहरी हस्तक्षेप न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा गया है. भिवानी में भी सीटेट की परीक्षा जारी है.

यहां अधिकतर फतेहाबाद और महेंद्रगढ़ जिले के परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे हैं. सुबह की पाली में आये परीक्षार्थियों का कहना है कि परीक्षा का आयोजन (CTET Exam 2022) होने में भले ही देरी की गई हो फाइनली कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें-हरियाणा CET एग्जाम 2022 आज: 1200 केंद्रों में 10.78 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

कुछ परीक्षार्थियों का कहना था कि अच्छी तैयारी करके वे आये हैं और उनकी किस्मत जरूर साथ देगी. लेकिन सरकार ने परीक्षा केंद्र दूर-दराज बना दिये है, इससे थोड़ी जद्दोजहद उठानी पड़ी है. लड़कियों के लिए ज्यादा दिक्कत है. दिव्यांग छात्रों के लिए जिले में ही एग्जाम की व्यवस्था की गई है. वहीं पुलिस की भी तमाम व्यवस्था देखी जा रही है. (CTET Exam in Bhiwani) भिवानी सेक्टर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि नियमों के अधीन सभी कार्य किये जा रहे हैं. फोटो स्टेट की दुकान बंद करवाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details