हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: ओलावृष्टि से बर्बाद अन्नदाता की निगाह सरकार पर टिकी - परेशान भिवानी के किसान

भिवानी में किसानों की करीब 80 प्रतिशत फसल बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से बर्बाद हो गई. किसान सरकार से गिरदावरी करा कर जल्द से जल्द मुआवजे की मांग कर रहे हैं. पढे़ं पूरी खबर...

crops damage by thunderstorm in bhiwani
crops damage by thunderstorm in bhiwani

By

Published : Mar 15, 2020, 9:27 PM IST

भिवानी: लगातार हो रही बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि के कारण जिले के किसानों की फसलें खराब होती जा रही हैं. फसल के नुकसान को देखते हुए किसान तुरंत मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं. किसानो का कहना है कि सारी फसल बारिश और ओलावृष्टि की वजह से खराब हो गई है.

सरकार के भरोसे अन्नदाता

लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से किसान परेशान हो रहे हैं. किसान सरकार के भरोसे हैं. किसानों का कहना है कि सरकार गिरदावरी करवाकर जल्द मुआवजा दे. ताकि वो अपना जीवन यापन कर सकें. अगर सरकार देरी करेगी तो किसान फसल नहीं उगा पाएंगे.

ओलावृष्टि से बर्बाद अन्नदाता की निगाह सरकार पर टिकी

किसान जसवंत और अशोक का कहना है कि उन्होंने अपने खेतों में गेहूं और सरसो की फसल बोई थी, लेकिन जब सरसों पक कर तैयार हुई तो ओलावृष्टि से वजह से पूरी फसल बर्बाद हो गई. उनकी गेहूं की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है. गेहूं की पूरी फसल जमीन पर लेट गई है.

80 प्रतिशत तक बर्बाद फसल

वहीं कृषि वैज्ञानिक गुलाब सिंह का कहना है कि इस बारिश और ओलावृष्टि ने फसल 80 प्रतिशत तक खराब कर दी है. ओलावृष्टि ने किसानों की 80 प्रतिशत तक फसल को खराब कर दिया है. चने की फसल भी पानी ज्यादा बारिश की वजह से खराब हो गई है. सरसों की फसल पकी खड़ी थी ओलावृष्टि की वजह से सरसों का दाना हिल गया. सरसों में किसानों को काफी नुकसना हुआ है.

ये भी पढ़ें-कोरोना: प्रदेश में रैलियों पर रोक, किसी ने नियम तोड़ा तो होगी कानूनी कार्रवाई- गृह मंत्री

मौसम खराब होने के आसार

इसके साथ हीकृषि वैज्ञानिक गुलाब सिंह का कहना है कि अभी मौसम और भी खराब रहने की सम्भावना बनी हुई है. किसी भी समय बारिश हो सकती है. किसान फसलों को लेकर सचेत रहें. खेतों में पानी न भरने दें. बारिश होने के तुरंत बाद फसलों से पानी निकालने की कोशिश करें. जिससे की फसल में नुकसान को कम किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details