भिवानी: शहर में गो मांस बेचने की सूचना पर हड़कंप मच गया. गोरक्षक और बजरंग दल के (bajrang dal caught cow beef) कार्यकर्ता सप्लायर को पकड़ने जागृति कॉलोनी पहुंचे तो वे मौके से फरार हो गए. हालांकि गोमांस खरीदने आए 4 जनों को इन्होंने धर दबोचा और पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने सभी युवको को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इनके पास से पुलिस ने 25 किलो गोमांस (cow beef seized in bhiwani) जब्त किया है.
छोटी काशी कहे जाने वाले भिवानी में लंबे समय से गोमांस बेचने की सूचना मिल रही थी. इन्हें पकड़ने के लिए बजरंग दल और गोरक्षक संगठनों के कार्यकर्ता सक्रिय थे. शहर में शुक्रवार को गो मांस सप्लायर के आने की सूचना पर कार्यकर्ता जागृति कॉलोनी पहुंचे. मौके से दोनों सप्लायर भाग गए लेकिन 4 खरीदारों को इन्होंने धर दबोचा. सूचना मिलने पर पुलिस ने चारों खरीदारों को 20-25 किलोग्राम गो मांस (cow beef in bhiwani) के साथ पकड़ लिया. गो सेवक संजय परमार ने बताया कि उन्हें जागृति कालोनी में किराए के एक मकान में हर शुक्रवार गो मांस बेचने की सूचना मिली थी. यहां हर शुक्रवार को कई क्विटंल गो मांस आता है. इसी सूचना पर शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने छापा मारा था.