भिवानी: हरियाणा में किसानों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही. कभी धान खरीद की परेशानी तो कभी डीएपी खाद की. अब गुलाबी कीड़े ने किसानों की परेशानी को और दोगुना कर दिया है. इस साल किसानों ने जो कपास की फसल (Cotton Farming Bhiwani) लगाई थी वो बारिश के चलते ज्यादातर खराब हो गई. जो फसल बची भी है. उसपर अब गुलाबी कीड़ा लग गया है. जिसकी वजह से किसानों की कपास की फसल खराब (Cotton crop destroyed pink insects) हो रही है.
किसान सतपाल और राहुल ने कहा कि उन्होंने सरकार द्वारा निर्देशित बीज ही खरीदा था. बाकायदा उस पर मुहर भी लगी हुई थी कि कीड़ा इस बीज में नहीं लगेगा. किसानों के मुताबिक इस गुलाबी कीड़े की वजह से उनकी फसल बर्बाद होने की कगार पर है. किसान सतपाल और राहुल के मुताबिक वो लोग छोटे किसान हैं. उनके पास जमीन भी बहुत थोड़ी है. उन्होंने आने गुजर बसर के लिए खेती की थी, लेकिन अब इसमें भी ज्यादातर फसल तो बारिश के चलते खराब हो गई.