हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: परिवार पहचान पत्र के जरिए लगेगी भ्रष्टाचार पर लगाम- अतिरिक्त उपायुक्त - भिवानी परिवार पहचान पत्र

अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल की अध्यक्षता हुई बैठक इस दौरान अधिकारियों को परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

Corruption will be controlled through family identity card in bhiwani
भिवानी:परिवार पहचान पत्र के जरिए होगा भ्रष्टाचार लगेगा लगाम- अतिरिक्त उपायुक्त

By

Published : Nov 5, 2020, 5:27 PM IST

भिवानी: अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल की अध्यक्षता में वीरवार को परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य को लेकर स्थानीय डीआरडीए सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. न्होंने निर्देश दिए अधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य 11 नवंबर तक हर हाल में पूरा करें.

बैठक को संबोधित करते हुए एडीसी ने कहा कि परिवार पहचान पत्र बनाना प्रदेश सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है. सरकार की अनेक योजनाएं पहचान पत्र से जोड़ी जाएंगी. जिसका लाभ नागरिकों को मिलेगा. अतिरिक्त उपायुक्त ने खेल विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी खेल प्रशिक्षकों को परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए जागरूक करें ताकि सभी खिलाड़ी अपना-अपना परिवार पहचान पत्र बनवाएं.

विकास एवं पंचायत विभाग को निर्देश दिए कि वे गांवों में ग्राम सभाओं में भी परिवार पहचान पत्र बनाने की जानकारी दें. उन्होंने नगर परिषद, नगर पालिका अधिकारियों से कहा कि वे पार्षदों की ड्यूटी लगाएं कि वे अपने-अपने वार्ड में लोगों को परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए जागरूक करें. इसके लिए पार्षदों को टारगेट तय किए जाएं. इस दौरान जिला योजनाकार भागीरथ कौशिक ने बताया कि जिला में करीब ढ़ाई लाख परिवार पहचान पत्र बनाए जाने हैं.

ये भी पढ़ें:भिवानी: घर-घर जल पहुंचाने के लिए सांसद धर्मबीर सिंह ने PHED को दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details