भिवानी: भिवानी में अब सभी सरकारी संस्था पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा. ये जानकारी भिवानी की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सपना गहलावत ने दी है. डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि प्रत्येक पीएचसी पर 60 वर्ष से ऊपर और 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के सभी व्यक्ति और महिलाएं जिनको कोई बीमारी है, वो अपना कोरोना का टीका लगावा सकते हैं.
इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मचारी भी कोरोना का टीका पीएचसी पर लगवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को सरकारी संस्था में कोरोना का टीका लगेगा और बुधवार, गुरुवार को निजी संस्थाओं में कोरोना का टीका लगाया जाएगा.