हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खुशखबरी: भिवानी में अब PHC स्तर पर लगेगी कोरोना वैक्सीन - भिवानी पीएचसी कोरोना वैक्सीन

भिवानी में अब पीएचसी स्तर कोरोना की वैक्सीन मिलेगी. अब जिले में प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को सरकारी संस्था में कोरोना का टीका लगेगा.

bhiwani corona vaccination
खुशखबरी: भिवानी में अब PHC स्तर पर लगेगी कोरोना वैक्सीन

By

Published : Mar 5, 2021, 4:47 PM IST

भिवानी: भिवानी में अब सभी सरकारी संस्था पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा. ये जानकारी भिवानी की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सपना गहलावत ने दी है. डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि प्रत्येक पीएचसी पर 60 वर्ष से ऊपर और 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के सभी व्यक्ति और महिलाएं जिनको कोई बीमारी है, वो अपना कोरोना का टीका लगावा सकते हैं.

इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मचारी भी कोरोना का टीका पीएचसी पर लगवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को सरकारी संस्था में कोरोना का टीका लगेगा और बुधवार, गुरुवार को निजी संस्थाओं में कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

ये भी पढ़िए:केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

उन्होंने ये भी बताया कि कोरोना का टीका लगवाने के लिए कोई भी व्यक्ति ऐप के माध्यम से अपना पंजीकरण ऑनलाइन कर सकता है. इसके साथ ही सीएमओ ने जिलावासियों से अपील की है कि प्रत्येक व्यक्ति कोरोना का टीका अवश्य लगवाए, ताकि इस महामारी को जड़ से खत्म किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details