भिवानी:जिले में कोरोना के चलते लंबे समय से चले आ रहे लॉकडाउन(Lockdown) में कुछ छूट दी गई है. लॉकडाउन के नियमों में छूट मिलने से बाजार में लोगों का आवागमन बढ़ गया है. बाजारों में बढ़ती भीड़ के चलते कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. इसलिए प्रशासन ने बाजार में आने वाले हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट (Corona Test) कराने का फैसला किया है.
उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने निर्देश देते हुए कहा है कि एसडीएम, डीएसपी और स्वास्थ्य विभाग की टीम बाजार में आने वाले हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट करेगी. जिससे कि बढ़ती भीड़ के साथ-साथ कोरोना पर भी नियंत्रण पाया जा सके.