हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: एसएमएस पर जाएगी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट - कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भिवानी

कोविड-19 महामारी संक्रमण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिकों का टेस्ट किया जाता है. टेस्ट की रिपोर्ट संबंधित व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग के पास जाकर लेनी पड़ती है. लेकिन भिवानी जिले के नागरिकों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एसएमएस सेवा शुरू की है.

Corona test report will go on SMS in bhiwani
एसएमएस पर जाएगी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट

By

Published : Nov 21, 2020, 12:15 PM IST

भिवानी:कोविड-19 का टेस्ट करवाने वाले लोगों के पास अब मोबाइल पर मैसेज जाएगा. उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में एसएमएस सेवा का शुभारंभ किया.

खास बात ये है कि कोविड-19 महामारी संक्रमण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिकों का टेस्ट किया जाता है. टेस्ट की रिपोर्ट संबंधित व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग के पास जाकर लेनी पड़ती है. लेकिन जिला के नागरिकों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एसएमएस सेवा शुरू की है. स्वास्थ्य सेवा ने यह सेवा एनआईसी के माध्यम से शुरू की है.

उपायुक्त ने इस दौरान बताया कि एसएमएस सेवा शुरू होने से नागरिकोंं को उनकी रिपोर्ट देखने में आसानी होगी. उन्होंने बताया कि एसएमएस के साथ एक लिंक भी जाएगा, जिससे संबधित व्यक्ति अपनी रिपोर्ट का प्रिंट भी निकाल सकेगा. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने प्रोजेक्टर पर एसएमएस सेवा की विस्तार से जानकारी दी.

सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत ने उपायुक्त को को बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते स्वास्थ विभाग द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है. नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी. उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन कोरोना के टेस्ट बढ़ाएं. लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक करें.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में शुक्रवार को मिले रिकॉर्ड 3104 कोरोना मरीज, 25 मरीजों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details