हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भीड़ से निपटने का नया तरीका: बाजार में निकले लोगों का पकड़-पकड़ कर किया कोरोना टेस्ट

लॉकडाउन में सरकार ने जैसे ही ढील दी और दुकानें खोली, तो बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं भिवानी में इस भीड़ से निपटने के लिए और नियमों की पालना करवाने के लिए प्रशासन ने नायाब तरीका निकाला. अब बाजार में निकले लोगों को पकड़-पकड़ कर कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.

bhiwani market rules violation corona test
bhiwani market rules violation corona test

By

Published : Jun 1, 2021, 4:24 PM IST

भिवानी:कोरोना महामारी की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है, पर फिर कुछ लोग नियमों की पालना नहीं कर रहे. सरकार ने लॉकडाउन में छूट देते हुए कोरोना बचाव के नियमों की पालना के साथ बाजारों को निर्धारित समय तक खोलने के निर्देश दिए थे, लेकिन बाजारों में इन नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है और लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं. वहीं इस भीड़ व महामारी से निपटने के लिए भिवानी प्रशासन ने नायाब तरीका निकाला है. अब बाजार में निकले लोगों को पकड़-पकड़ कर कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. इसको लेकर लोगों में डर देखने को मिला.

बाजार में निकले लोगों का पकड़-पकड़ कर किया कोरोना टेस्ट

इसकी शुरूआत हांसी गेट से की गई. सबसे पहले बिना मास्क व हेल्मेट वालों को पकड़ कर कोरोना टेस्ट करवाए गए. एसडीएम संदीप अग्रवाल ने कहा कि नियमों की पालना व टेस्ट करवाना महामारी का रामबाण है. ऐसे में कोई संक्रमित लोग भीड़ में ना घूमे और खुद के साथ दूसरों के लिए खतरा ना बनें इसके लिए बाजार में कोरोना टेस्ट शुरू किए हैं.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज

एसडीएम ने कहा कि टेस्ट के लिए खुद लोगों को आगे आना चाहिए. कोरोना टेस्ट भीड़ से निपटने के लिए करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति टेस्ट से बचने के लिए भागेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

निश्चित तौर पर कोरोना महामारी से लड़ने का रामबाण नियमों की पालना, टेस्टिंग व वैक्सीनेशन ही है, पर लाख समझाने व सख्ती के बाद भी कुछ लोगों पर असर नहीं पड़ता. ऐसे लोगों से निपटने के लिए घर से निकलते ही कोरोना टेस्ट करना महामारी पर रोकथाम का नायाब तरीका है. इससे महामारी का पता भी चलेगा, संक्रमण फैलने से रुकेगा व बेवजह बाजार में घूमने वालों में डर भी बनेगा.

ये भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन की 2 डोज एक साथ लगने पर शरीर में हो सकता है साइड इफेक्ट? क्या कहते हैं डॉक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details