भिवानी:कोरोना महामारी की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है, पर फिर कुछ लोग नियमों की पालना नहीं कर रहे. सरकार ने लॉकडाउन में छूट देते हुए कोरोना बचाव के नियमों की पालना के साथ बाजारों को निर्धारित समय तक खोलने के निर्देश दिए थे, लेकिन बाजारों में इन नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है और लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं. वहीं इस भीड़ व महामारी से निपटने के लिए भिवानी प्रशासन ने नायाब तरीका निकाला है. अब बाजार में निकले लोगों को पकड़-पकड़ कर कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. इसको लेकर लोगों में डर देखने को मिला.
इसकी शुरूआत हांसी गेट से की गई. सबसे पहले बिना मास्क व हेल्मेट वालों को पकड़ कर कोरोना टेस्ट करवाए गए. एसडीएम संदीप अग्रवाल ने कहा कि नियमों की पालना व टेस्ट करवाना महामारी का रामबाण है. ऐसे में कोई संक्रमित लोग भीड़ में ना घूमे और खुद के साथ दूसरों के लिए खतरा ना बनें इसके लिए बाजार में कोरोना टेस्ट शुरू किए हैं.