भिवानी: कोविड19 महामारी को रोकने को लेकर स्वास्थ्य विभाग बेहद सतर्क नजर आ रहा है. भिवानी के स्थानीय विद्या नगर क्षेत्र में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 2842 घरों में 13 हजार 156 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की. वहीं भिवानी से शनिवार को 66 व्यक्तियों के सैंपल भी लिए गए हैं.
इनमें से 36 सैंपल जांच के लिए रोहतक पीजीआई भिजवाए गए हैं. बाकी 30 सैंपल रैपिड किट द्वारा लिए गए, जो नेगिटिव पाए गए हैं. सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि शनिवार को विभाग द्वारा कुल 1508 व्यक्तियों के सैम्पल लिए जा चुके हैं.
उन्होंने बताया कि कुल अभी तक 515 ऐसे व्यक्ति हैं, जिनका 28 दिन का निगरानी समय पूरा हो चुका है. भेजे गए सैंपल में से 123 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
ये भी जानें-आज हरियाणा से सामने आए 36 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस हुए 377
भिवानी में कोरोना की बात करे तो यहां कोरोना के सिर्फ 6 ही मामले सामने आए हैं. अच्छी बात ये है कि 6 में से 3 मामले ही एक्टिव हैं. 3 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. गौरतलब है कि जिस तेजी से हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उसी तेजी से यहां कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं. शनिवार को हरियाणा में 25 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं.