हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में BSF के जवान के परिजनों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव - bhiwani news in hindi

भिवानी में विद्यानगर इलाके में 7 मई को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 4023 लोगों की स्क्रीनिंग की. 46 लोगों के सैंपल लिए, जिनमें से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों की जांच कर रहा है.

corona report of relatives of bsf soldier in bhiwani came negative
corona report of relatives of bsf soldier in bhiwani came negative

By

Published : May 11, 2020, 7:46 PM IST

भिवानी:विद्यानगर इलाके से 7 मई को लिए गए 46 सैंपल में से 3 लोगों की सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बाकी बचे 43 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसमें बीएसएफ जवान के घरवालों की रिपोर्ट भी नगेटिव रिपोर्ट आई है. विद्या नगर निवासी बीएसएफ जवान के घर के आस-पास सोमवार तक स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से 896 घरों के 4023 व्यक्तियों की स्क्रीनिगं की गई है.

भिवानी में तीन की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि विद्या नगर में 3 पॉजिटीव केस आने के बाद सोमवार को विद्यानगर से 62 व्यक्तियों के सैंपल लेकर रोहतक पीजीआई भेजे गए. वहीं विभाग ने सोमवार को जिला भिवानी से कुल 85 सैंपल लिए, जिसमें से 84 सैंपल रोहतक भेजे गए है, जबकि एक सैंपल रैपिड किट से लिया गया जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से सोमवार तक कुल 1166 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं अभी आइसोलेशन वार्ड में 13 व्यक्तियों को रखा गया है. कुल अभी तक 475 ऐसे व्यक्ति हैं, जिनका 28 दिन का क्वारंटीन पीरिडय पूरा हो चुका है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केंद्र सरकार ने पूरे देश को 17 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 67140 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 2206 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 409 जबकि 10 इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details