भिवानी: जिले में कोरोना फिर से पैर पसारता जा रहा है. बता दें कि कोरोना के चलते 5 लोगों की मौत हो गई है.मरने वालों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं.इनमें से एक महिला को वैक्सीन की पहली डोज लगने के बाद से ही परेशानी होने लगी थी.
जिले में कोरोना कहर बनता जा रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव 7 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं बुधवार को 3 महिलाओं सहित 5 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गांव चांग निवासी 82 साल की जुही बाई की कोरोना से मौत हो गई. गांव लीलस निवासी 78 साल के राजाराम की भी कोरोना के चलते मौत हो गई.
वहीं तीसरे मामले में सिवानी निवासी दर्शनलाल को पहले से शुगर की बीमारी थी. मंगलवार को उन्हें खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने के चलते अस्पताल ले जाया गया.इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव थी. इलाज के दौरान इनका भी निधन हो गया.