हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सइंया भये कोतवाल तो डर काहे का ! ना मास्क, ना दो गज की दूरी, कोरोना काल में भी हरियाणा के मंत्री जी का ऐसा कार्यक्रम - जेपी दलाल कार्यक्रम कोरोना नियम धज्जियां

भिवानी में बीजेपी के कार्यक्रम में ना दो गज की दूरी दिखी और ना कोई सही से मास्क लगाए हुए था. इसके अलावा आयोजकों या बड़े नेताओं की ओर से मंच से एक बार भी सावधानी बरते को नहीं कहा गया.

corona guidelines violation haryana bjp leader
कार्यक्रम में ऐसे BJP नेताओं के सामने उड़ी नियमों की धज्जियां

By

Published : Apr 14, 2021, 4:55 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 5:12 PM IST

भिवानी:पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से जंग लड़ रहा है. हरियाणा सरकार भी अपने स्तर पर कोरोना गाइडलाइंस को सख्ती से लागू करने का दावा कर रही है, लेकिन लगता है कोरोना की ये गाइडलाइंस और नियम सिर्फ और सिर्फ आम लोगों के लिए है, क्योंकि अगर ये नियम मंत्रियों और नेताओं पर लागू होते तो भिवानी में इस तरह कोरोना नियमों की धज्जियां नहीं उड़ती. जहां कृषि मंत्री जेपी दलाल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और सासंद धर्मबीर सिंह शिरकत करने पहुंचे थे.

बता दें कि भिवानी के पंचायत घर में भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर बीजेपी की ओर से जिला स्तरीय जयंती समारोह आयोजित किया गया था. समारोह में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़, कृषि मंत्री जेपी दलाल और सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह पहुंचे. हैरानी की बात ये रही कि यहां पर कोरोना को लेकर कोई सावधानी नहीं बरती गई.

ना मास्क, ना दो गज की दूरी...

BJP के कार्यक्रम में नियमों की धज्जियां

ना दो गज की दूरी दिखी, ना कोई सही से मास्क लगाए हुए था और तो और आयोजकों या बड़े नेताओं की ओर से मंच से एक बार भी सावधानी बरते को नहीं कहा गया. कहना तो दूर, मंच पर मौजूद कई लोग भी बिना मास्क के ही नजर आए.

ये भी पढ़िए:मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइंस की जमकर उड़ाई गई धज्जियां

हरियाणा में क्या हैं कोरोना के नियम

सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक इंडोर कार्यक्रम में सिर्फ 200 लोगों के शामिल होने की इजाजत है. दूसरी तरफ आउट डोर कार्यक्रमों में भी 500 लोगों के शामिल होने अनुमति है. इसके अलावा अंतिम संस्कार में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते हैं.

Last Updated : Apr 14, 2021, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details