भिवानीःकोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर अब भक्त और भगवान के बीच भी दूरियां बनने लगी है. भिवानी के पास गांव देवसर में माता के मंदिर के कपाट इस बार नवरात्रों में श्रद्धालुओं के लिए नहीं खुलेंगे. इस बार नवरात्रों में श्रद्धालुओं को सोशल मीडिया की मदद से ही माता के दर्शन करने होंगे या फिर मंदिर की फोटो से अपने घर मे ही दर्शन करने होंगे. मंदिर कमेटी ने फैसला लिया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस बार नवरात्रों में देवसर माता के मंदिर के कपाट न खोले जाए.
लाखों श्रद्धालु आते है देवसर धाम में
कोरोना वायरस चीन से संसार मे फैल रहा है. हर कोई इस वायरस से डरा हुआ है. सरकार ने इसे महामारी भी घोषित कर दिया है. देवसर धाम मंदिर से लाखों लोगों की श्रद्धा जुड़ी है. नवरात्रों में तो वैसे भी लाखों श्रद्धालु देवसर मंदिर में माता के दर्शन करने के लिए आते हैं. ऐसे में यह वायरस और अधिक न फैले, इसके लिए एहतियातन यह फैसला लिया है.