हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोमवार को भिवानी में कोरोना से 4 बुजुर्गों की मौत

भिवानी मे कोरोना से सोमबार को 4 बुजुर्गों की मौत हो गई है. सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि अब तक जिला में कुल 5592 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है, जिसमें से 5175 ठीक हो चुके है.

bhiwani corona positive death
सोमवार को भिवानी में कोरोना से 4 बुजुर्गों की मौत

By

Published : Nov 30, 2020, 6:03 PM IST

भिवानी:जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. सिविल सर्जन डा. सपना गहलोत ने बताया कि जिले में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव 4 बुजुर्गों की मौत के मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया ये चारों ही मृतक पहले से किसी ना किसी तरह की गंभीर, हार्ट, अस्थमा, शूगर और लीवर आदि बीमारियों से भी पीड़ित होने के अलावा कोरोना पॉजिटिव थे. इसलिए इन सब कारणों के चलते इनकी मौत हुई है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गांव नाथुवास निवासी 66 साल के राममेहर खांसी, बुखार और जुकाम होने के चलते 18 नवंबर को कोरोना का सैंपल दिया था. सोमवार सुबह हिसार में ही उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

दूसरे मामले में गांव सोहांसड़ा निवासी 75 साल के जगदीश नामक बुजुर्ग को बुखार, खांसी और जुकाम के चलते 19 नवंबर को हिसार के निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर परिजन उन्हें 27 नवंबर को अग्रोहा मैडीकल कालेज ले जाया गया. मरीज को पहले टी.बी. की बिमारी थी. रविवार शाम उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें:किसानों ने ठुकराया शाह का प्रस्ताव, चढ़ूनी बोले 'शर्त के साथ सरकार से कोई बात नहीं'

तीसरे मामले में गांव दिनोद निवासी बिजली निगम से रिटायर्ड यू.डी.सी. काशीराम 25 नवंबर कोरोना पॉजिटिव आए थे. जिसे एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया. जो रविवार रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. चौथे मामले में कृष्णा कालोनी निवासी 59 साल का व्यक्ति अरूण कुमार तबीयत विगरने पर 25 नवंबर को हिसार के निजी अस्पताल में लेकर गए. वहां उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई तो उन्हें आई.सी.यू. में भर्ती कर लिया गया था जो सोमवार सुबह 10 बजे उसी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details