भिवानी:कोरोना महामारी पूरी दुनिया के लिए सिरदर्द बन गई है. भारत में ही हर रोज हजारों की संख्या में मरीज मिल रहे हैं. वहीं बात हरियाणा की करें तो, हरियाणा में पिछले करीब 3 सप्ताह से हर रोज 2 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इन मरीजों की संख्या में कमी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है. साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए अब सामाजिक संगठन और कलाकार भी अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं.
भिवानी में लोगों को कोरोना से बचाने के लिए महादेव कला एवं संस्कृति विकास समिति के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक 'कोरोना महायोद्धा' प्रस्तुत किया गया. ये नाटक नगर सुधार मंडल मार्केट में किया गया. इस नाटक के जरिए कलाकारों ने दुकानदार और राहगीरों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया गया. साथ ही उनको साबुन से हाथ धोने और सैनिटाइजर के प्रयोग करने के लिए संकल्प दिलाया.
लोगों को जागरूक करने के लिए भिवानी में कलाकारों ने किया नुक्कड़ नाटक इस नुक्कड़ नाटक के जरिए चिकित्सकों, पुलिस प्रशासन, जन सूचना विभाग, पत्रकारों, सफाई कर्मचारी, बैंक कर्मचारी और अध्यापकों की भूमिका पर प्रकाश डाला गया. कलाकारों ने नाटक देख रहे लोगों को बताया कि कोरोना एक संक्रमण महामारी है. जो छूने, खांसने, छीकने आदि से फैलती है. इससे बचने के लिए एक-दूसरे से दूरी बनाए रखनी होगी. समय-समय पर साबुन या से सैनिटाइजर से हाथ साफ करना होगा, साथ ही घर से निकलते वक्त लोगों को मुंह पर मास्क का प्रयोग करना होगा.
ये भी पढे़ं:-किसानों पर लाठीचार्ज हुआ ही नहीं, तो जांच किस बात की- विज
इस बारे में जानकारी देते हुए नरेंद्र फिल्म के सचिव संदीप शर्मा ने कहा कि महामारी से लोगों को बचाने के लिए वो अपनी टीम के साथ शहर के हर क्षेत्र के अलावा गांव-गांव जाकर भी लोगों को जागरूक करेंगे. उनका कहना है कि हमारे जीवन के वास्तविक हीरो लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को भी इस काम में उनका पूरा सहयोग करना चाहिए.