भिवानी: हरियाणा के जिला भिवानी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बढ़ती हुई महंगाई को लेकर प्रदर्शन (Congress workers protest in Bhiwani) किया. प्रदर्शन कर रहे दौरान कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि आज महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. लोग परेशान हैं, सरकार को चाहिए कि वे महंगाई को कम करे. जिससे आम आदमी को राहत मिल सके. ये प्रदर्शन कांग्रेसी नेता परमजीत सिंह मड्डू के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान उन्होंने सरकार विरोधी नारेबाजी भी की.
कांग्रेसी नेता परमजीत सिंह मड्डू ने कहा कि आज पूरे शहर में पद यात्रा निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि हम बताना चाहते हैं कि देश महंगाई से जूझ रहा है. रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं. लोग परेशान हैं. घरों का बजट बिगड़ गया है. आम आदमी परेशान है. किसानों को डीएपी, यूरिया नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को उचित मात्रा में यूरिया, डीएसपी दिलवाए, पेट्रोल व डीजल की कीमतें भी कम करे.