हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में कांग्रेस महिला सम्मेलन: कुमारी सैलजा का दावा- भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से श्रुति चौधरी बनेंगी सांसद - लोकसभा चुनाव पर कुमारी सैलजा

Congress Women Conference in Bhiwani: रविवार को भिवानी में कांग्रेस महिला सम्मेलन हुआ. इस सम्मेलन में कांग्रेस विधायक किरण चौधरी, पूर्व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी मौजूद रही.

congress-women-conference-in-bhiwani-kumari-selja-says-shruti-will-become-mp-from-bhiwani-mahendragarh-lok-sabha-seat
कुमारी सैलजा का बड़ा दावा

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 10, 2023, 7:54 PM IST

Updated : Dec 10, 2023, 9:38 PM IST

भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से श्रुति चौधरी बनेंगी सांसद

भिवानी: रविवार को भिवानी में कांग्रेस ने महिला सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और कांग्रेस की पूर्व हरियाणा अध्यक्ष कुमारी सैलजा मौजूद रही. इसके अलावा पूर्व सांसद श्रुति चौधरी भी कार्यक्रम में मौजूद रही. महिला सम्मेलन की आयोजक सविता मान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूती से आगे बढ़ रही है. आने वाला समय कांग्रेस का है.

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लोग बदलाव चाह रहे हैं और बदलाव करेंगे भी. इस मौके पर कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी को अपनी हार नजर आ रही है. इसलिए हरियाणा में भी वो केंद्र के साथ चुनाव करवाने की सोच रहे हैं, लेकिन हरियाणा में कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी.

तीन राज्यों में कांग्रेस की हार पर किरण चौधरी ने कहा कि हार तो किसी ना किसी को तो होनी थी, लेकिन उनकी पार्टी विश्लेषण अवश्य कर रही है. जो खामियां रही हैं उन्हें दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा बेरोजगारी में नंबर 1 है. किसानों के बच्चे हरियाणा से पलायन करके विदेशों में जा रहे हैं. कृषि मंत्री के विवादित बयान पर किरण चौधरी ने कहा कि उनका महिलाओं पर इस तरह की टिप्पणी करना गलत है.

आज का जो इतना विशाल महिलाओं का जनसमूह हमने देखा. उसके लिए मैं बधाई देना चाहूंगी अपनी छोटी बहन श्रुति जी को. जिन्होंने ये सब संभाला. ये एक दिन की बात नहीं होती. ये तब संभव होता है. जब लंबे समय तक आप लोगों के साथ जुड़े रहें. आज यहां इतनी भीड़ इसलिए आई है क्योंकि यहां श्रुति और किरण चौधरी ने जनता की सेवा की है. चौधरी बंसीलाल और चौधरी सुरेंद्र सिंह के बाद लोगों को जुड़ाव इनके साथ है. आने वाला समय कांग्रेस पार्टी है. लोकसभा चुनाव आएगा. यहां की बहनों के उत्साह ने दिखा दिया है कि श्रुति चौधरी फिर से यहां से सांसद बनेंगी. -कुमारी सैलजा, पूर्व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष

हरियाणा कांग्रेस में कलह के सवाल पर किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में कोई कलह नहीं है. जो छोटी-मोटी बातें हैं. उन्हें वो अपने स्तर पर निपटा लेंगी. इस मौके पर कुमारी सैलजा ने कहा कि 2024 का चुनाव आ गया है. लोग विकास मांगते हैं, लेकिन बीजेपी केवल जुमलों से चुनाव लड़ना चाहती है. उन्होंने दावा किया कि श्रुति चौधरी यहां से एमपी का चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो उन्हें वोट दें. उन्होंने भी तीन राज्यों में कांग्रेस की हार का विश्लेषण करने की बात कही और सुधार की बात भी.

Last Updated : Dec 10, 2023, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details