भिवानी: फरीदाबाद एनआईटी के कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा ने शराब घोटाले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शराब घोटाले के असली गुनहगारों और चहेते शराब माफियाओं को बचाने के लिए सरकार आबकारी और गृहमंत्री के टकराव का ड्रामा कर रही है.
उन्होंने कहा कि शराब घोटाले के असली घोटालेबाजों तक पहुंचने के लिए सरकार उच्च स्तर की जांच कराए. उन्होंने सरकार को खरी खरी सुनाई और कहा कि कोरोना काल में शराब के घोटाले चल रहे थे. उन्होंने कहा कि जब सारी दुनिया कोरोना से लड़ रही थी, तब हरियाणा सरकार में उच्च पदों पर बैठे लोग शराब घोटाले, रजिस्ट्री घोटाले को अंजाम दे रहे थे.
नीरज शर्मा ने शराब घोटाले को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा, देखें वीडियो ये सरकार अपने ही बुने जाल में फंस गई है. शराब घोटाले को दबाने की तमाम साजिशें नाकाम हो रही हैं. विधायक ने कहा कि लॉकडाउन के शुरूआती दौर में प्रदेश की हर गली में शराब बिकी है. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार ने मदिरालय तो खोल दिए थे, लेकिन देवालय नहीं खोले थे. जो बेहद शर्म की बात थी.
ये भी पढ़ें-रादौर: पश्चिमी यमुना नहर में बहती दिखी शराब की बोतलें, लूटने के लिए मची होड़
उन्होंने सरकार कि सरकार चाहती तो शराब को लेकर मैपिंग कर सकती थी, लेकिन नहीं किया. लॉकडाउन में शराब खोलने पर कहा कि सरकार ने कुछ शराब माफियाओं के लिए पूरे राज्य का नुकसान किया है. उन्होंने चौधरी बंसीलाल पर कहा कि उन्होंने भी शराबबंदी की थी, जिसमें वे कामयाब नहीं हुए थे. उन्होंने कहा कि उस शराबबंदी के बाद पूरे हरियाणा में शराब माफियाओं का जाल फैल गया था.