भिवानी:हरियाणा में क्लर्कों का हल्लाबोल जारी है. ऐसे में विपक्ष भी लगातार प्रदर्शन कर रहे क्लर्कों के समर्थन में आने लगे हैं. सोमवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने भिवानी के लघु सचिवालय में जिला स्तरीय धरना दे रहे क्लर्कों का समर्थन किया. इस दौरान किरण चौधरी ने बीजेपी को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि पिछले दो हफ्तों से प्रदेशभर के क्लर्क धरने पर बैठे हैं. लेकिन अभी तक सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही. उन्होंने कहा कि सरकार का ये उदासीन रवैया बेहद निंदनीय है. किरण चौधरी ने कहा कि सत्ताधारी सत्ता के नशे में चूर हैं, लेकिन उन्हें भूलना नहीं चाहिये कि कर्मचारी किसी भी सरकार की धुरी होते हैं.
कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने कहा कि लिपिकों की बेसिक बढ़ाने की मांग बिल्कुल सही है, जायज है. महंगाई का आलम ये है कि टमाटर के दाम 250 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. कमोबेश यही हालात बाकी चीजों का है. जिसके कारण लिपिक वर्ग को अपनी गुजर-बसर करनी भी मुश्किल हो गई है. साधारण क्लर्क लंबे समय से पिसता आ रहा है. इसलिए हमारी सरकार से मांग है कि क्लर्कों से बातचीत कर जल्द उनकी समस्या का समाधान किया जाए. उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से लोग भी अपने नियमित कामों के लिए आंदोलन के चलते भटक रहे हैं.