हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किरण चौधरी ने लिपिकों का किया समर्थन, कहा- क्लर्कों की मांग जायज, सरकार का उदासीन रवैया निंदनीय - हरियाणा सरकार पर किरण चौधरी

हरियाणा में क्लर्क अपनी मांगों को लेकर पिछले कुछ दिनों से हड़ताल (Clerks protest in Bhiwani) पर बैठे हैं. हाल ही में सरकार और लिपिकों के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही थी. जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे क्लर्कों को लगातार विपक्ष का समर्थन मिल रहा है. अब कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी भी क्लर्कों के समर्थन में भिवानी पहुंचीं. इस दौरान किरण चौधरी ने गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

Kiran Choudhry on Haryana Government
भिवानी में किरण चौधरी

By

Published : Jul 17, 2023, 5:11 PM IST

भिवानी:हरियाणा में क्लर्कों का हल्लाबोल जारी है. ऐसे में विपक्ष भी लगातार प्रदर्शन कर रहे क्लर्कों के समर्थन में आने लगे हैं. सोमवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने भिवानी के लघु सचिवालय में जिला स्तरीय धरना दे रहे क्लर्कों का समर्थन किया. इस दौरान किरण चौधरी ने बीजेपी को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि पिछले दो हफ्तों से प्रदेशभर के क्लर्क धरने पर बैठे हैं. लेकिन अभी तक सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही. उन्होंने कहा कि सरकार का ये उदासीन रवैया बेहद निंदनीय है. किरण चौधरी ने कहा कि सत्ताधारी सत्ता के नशे में चूर हैं, लेकिन उन्हें भूलना नहीं चाहिये कि कर्मचारी किसी भी सरकार की धुरी होते हैं.

ये भी पढ़ें:नशीले पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की बैठक, मुख्यमंत्रियों व DGP को दिए ये निर्देश

कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने कहा कि लिपिकों की बेसिक बढ़ाने की मांग बिल्कुल सही है, जायज है. महंगाई का आलम ये है कि टमाटर के दाम 250 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. कमोबेश यही हालात बाकी चीजों का है. जिसके कारण लिपिक वर्ग को अपनी गुजर-बसर करनी भी मुश्किल हो गई है. साधारण क्लर्क लंबे समय से पिसता आ रहा है. इसलिए हमारी सरकार से मांग है कि क्लर्कों से बातचीत कर जल्द उनकी समस्या का समाधान किया जाए. उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से लोग भी अपने नियमित कामों के लिए आंदोलन के चलते भटक रहे हैं.

किरण चौधरी ने कहा कि मौजूदा गठबंधन सरकार से हर वर्ग परेशान हो चुका है. प्रदेश सरकार लगातार आम जनता का शोषण कर रही है और दमनकारी नीतियों पर उतर आई है. किसान आंदोलन में किसानों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी दागे गए. अनेक झूठे मुकदमे बनाये गये. यहीं हालात रोडवेज, गेस्ट टीचर, आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स व हेल्पर्स और पहलवानों के आंदोलन में भी किया गया.

उन्होंने कहा कि अब पानी सिर से ऊपर गुजर गया है. इस जालिम सरकार को चलता करने का वक्त आ गया है. किरण चौधरी ने कहा कि मौजूदा सांसद और विधायकों को चाहिये कि वो सरकार पर दबाव बनायें, नहीं तो जनता समय आने पर उनका हिसाब जरूर चुकता करेगी.

ये भी पढ़ें:देशभर में 1.40 लाख किग्रा नशीले पदार्थ नष्ट किए गए, शाह ने डिजिटल माध्यम से देखी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details