हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

असल मुद्दों से भटका रही बीजेपी, लोगों को लड़वाने का है एजेंडा- किरण चौधरी - kiran chaudhary bhiwani visit

शुक्रवार को कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने बीजेपी पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी असल मुद्दों को छोड़कर लोगों को लड़वाने में लगी हुई है.

किरण चौधरी
किरण चौधरी

By

Published : Dec 20, 2019, 9:13 PM IST

भिवानी: पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने प्रदेश सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली है. क्षेत्र में होने वाले सर्वाधिक फसल सरसों का उन्हें लागत मूल्य भी नहीं दिया जा रहा, जबकि सरकार बार-बार किसानों की आय दोगुणा करने की बात करती है.

किरण चौधरी ने किया कई गांवों का दौरा
शुक्रवार को तोशाम क्षेत्र के गांव कतवार, ढाणी कतरवार, रोढ़ा, हसान, साहलेवाला, सण्डवा, निगाना, पटौदी, भारीवास, झुली, मण्ढान सहित दो दर्जन गांवों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने सरकार से किसानों के भले के लिए व्यवहारिक नीतियां लागू करने की मांग की.

किरण चौधरी ने किया भिवानी के कई गांवों का दौरा

ये भी पढ़ें- वोट के सौदागरों को हजम नहीं हो रहा है CAA- केंद्रीय मंत्री

किसानों के मुद्दे पर किरण ने सरकार को घेरा
उन्होंने कहा कि किसानों की सरसों की खरीद के लिए सभी शर्तें हटाई जानी चाहिए, ताकि किसानों की सरसों सही दामों पर खरीदी जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार जब तक सरसों का एक-एक दाना खरीदना सुनिश्चित नहीं करेंगी तब तक किसानों को नुकसान होगा.

'बीजेपी का एजेंडा लोगों को लड़वाना है'
किरण चौधरी ने कहा कि सरकार का एक ही एजेंडा है कि लोगों को धर्म और जात-पात के नाम पर लड़वाया जाए ताकि वो असली मुद्दों की चर्चा ना कर सके और सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल ना उठे. उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में किसान, व्यापारी, मजदूर, कर्मचारी, छात्र सरकार की नीतियों से तंग आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details