भिवानी: लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावी दंगल में अपने मनमुटाव भुलाकर कांग्रेसियों ने कमर कस ली है. बस परिवर्तन यात्रा को लेकर भिवानी पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. यात्रा के दौरान गुलाब नबी आजाद नए जहां पीएम मोदी को गेम चेंजर की वजह नेम चेंजर कहा वहीं भूपेंद्र हुड्डा ने चुटकुले अंदाज में सरकार पर निशाना साधा.
पीएम मोदी गेम चेंजर नहीं बल्कि नेम चेंजर हैं- कांग्रेस - हरियाणा
बस परिवर्तन यात्रा को लेकर भिवानी पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. इस परिवर्तन यात्रा में सभी कांग्रेस के दिग्गज एक मंच पर खड़े दिखाई दिए.
कांग्रेस की बस परिवर्तन यात्रा
कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा बार-बार पीएम मोदी को गेम चेंजर करने पर चुटकी ली और कहा कि पीएम मोदी गेम चेंजर नहीं नेम चेंज हैं. क्योंकि मोदी ने कांग्रेस की हार योजना का नाम बदलने का काम किया है. आदाग ने मोदी सकार कपर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार के पास अब केवल कुछ योजनाएं बची हैं, जिनके नाम नीरव, माल्या को भगाने व वापस लाने के नाम पर रखा जाएगा.