भिवानी:हरियाणा राज्य कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के बैनर तले रविवार को जिले के सभी कंप्यूटर प्रोफेशनल ने टाईप टेस्ट के विरोध में धरने पर बैठे और टाईपिंग टेस्ट को रद्द किए जाने की मांग की. हरियाणा राज्य कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ ने भिवानी में जिला प्रधान अनिल कुमार व जिला मंत्री सुशील कुमार बिश्नोई की अध्यक्षता में रविवार को टेस्ट का पूर्ण रूप से विरोध किया.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में स्कूल बंद होने का विरोध, आदेश वापस नहीं लेने पर प्राइवेट स्कूलों ने दी ये चेतावनी
इस दौरान भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारी सदस्य पूर्व ऑडिटर पदम सिंह तंवर ने कहा कि टेस्ट की प्रक्रिया किस आधार पर होगी, जब इनकी भर्ती हुई, तब इन साथियों का टेस्ट हुआ था और उस टेस्ट के आधार पर ही भर्ती की गई थी. उन्होंने कहा कि आज तक किसी भी प्रकार का कोई भी टेस्ट नहीं हुआ है.
टाइप टेस्ट के विरोध में कंप्यूटर प्रोफेशनल्स ये भी पढ़ें:सरकारी आदेश के खिलाफ निजी स्कूलों की बगावत, सोमवार से खोलेंगे स्कूल, नहीं होने देंगे बोर्ड परीक्षा
उन्होंने कहा कि 10-15 वर्षो से कार्य कर रहे कंप्यूटर प्रोफेशनल का वेतनमान अभी तक नहीं बढ़ाया गया है, जबकि वेतनमान बढ़ाने का पत्र भी प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया जा चुका है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस प्रकार टेस्ट का वे पूर्ण रूप से विरोध करते हैं.