हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सड़क बनवाने की मांग को लेकर अनशन पर कम्युनिस्ट पार्टी, प्रशासन को दी चेतावनी - भिवानी कम्युनिस्ट पार्टी का प्रदर्शन

भिवानी के टूटे हुए सर्कुलर रोड को बनवाने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी व लेबर क्रांति मोर्चा के सदस्यों ने न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आमरण अनशन किया. कम्युनिस्ट पार्टी व लेबर क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक प्रशासन व सरकार मांगे पूरी नहीं करती तब तक उनका अनशन जारी रहेगा.

सडक बनवाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे कम्युनिस्ट पार्टी व लेबर क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ता

By

Published : Nov 16, 2019, 9:29 AM IST

भिवानी: टूटे हुए सर्कुलर रोड को बनवाने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी व लेबर क्रांति मोर्चा के सदस्यों ने न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आमरण अनशन किया. उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से यह सड़क टूटी हुई हैं जिसके कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं उन्होंने आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलवाने की मांग की है.

सरकार व प्रशासन कर रहा है अन्याय
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पिछले कई महीनों से ये रोड टूटा हुआ लेकिन प्रशासन इस का निर्माण कार्य नहीं करा रहा है वहीं इसी रोड से थोड़ी दूरी पर कुछ समय पहले ही सकड़ का निर्माण किया गया था ,लेकिन इस सकड़ को नहीं बनाया गया. सरकार हम लोगों के साथ आन्याय कर रही है जिसके खिलाफ हम लोग आमरण अनशन पर बैठ रहे हैं.

सडक बनवाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे कम्युनिस्ट पार्टी व लेबर क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ता

ये भी पढ़ें:चरखी दादरी: सांडों की लड़ाई में छत पर चढ़ा एक सांड, दो घंटों तक मचाया उत्पात

आए दिन होती हैं दुर्घटना
कम्युनिस्ट पार्टी व लेबर क्रांति मोर्चा के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश व राजेन्द्र ने बताया कि सर्कुलर रोड बहुत जर्जर अवस्था में है. यहां आये दिन सड़क दुर्घटनाएं घटित भी होती रहती हैं. उन्होंने कहा कि बार बार अधिकारी व प्रशासनिक कर्मचारियों को लिखित व मौखिक शिकायत दी हैं. लेकिन समस्या ज्यो की त्यों बनी हैं. उन्होंने ने सराकर व प्रशासन को चेतवानी देते हुए कहा जब तक उनकी मांग पूरी नही होगी तब तक हम लोग अनशन से नही उठेंगे.

ये भी पढ़ें:दिल्ली के प्रदूषण के लिए पराली जिम्मेदार नहीं, किसानों को ज़बरदस्ती बनाया जा रहा विलेन!

ABOUT THE AUTHOR

...view details