भिवानी: चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन (Chaudhary Bansilal University Bhiwani) किया गया. इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया. रविवार को आयोजित हुई कबड्डी प्रतियोगिता का मुकाबला बेहद रोचक रहा. कबड्डी मुकाबले में वैश्य कॉलेज ने जीडीसी कॉलेज बहल को शिकस्त दी. वहीं बीएलजेएस तोशाम ने दादरी कॉलेज को हराकर जीत दर्ज की.
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन - Chaudhary Bansilal University Bhiwani
भिवानी के चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय में इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कंपटीशन में महिला और पुरुष दोनों वर्गों ने भाग (Kabaddi competition organized in Bhiwani) लिया. कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया.
महाराज नीमपाल सिंह कॉलेज ने गवर्नमेंट कॉलेज सिवानी को और गवर्नमेंट कॉलेज बोंद कलां ने मंडी हरिया को पराजित किया. कबड्डी सेमीफाइनल पुरुष मुकाबलों में महाराजा नीम पाल सिंह कॉलेज ने वैश्य कॉलेज को शिकस्त दी. वहीं गवर्नमेंट कॉलेज बोंद कलां ने बीएलजेएस तोशाम को हराया. कबड्डी महिला मुकाबलों में गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन तोशाम ने जेवीएमजीआर आर दादरी को मात दी है. वहीं राजीव गांधी महिला कॉलेज भिवानी ने गवर्नमेंट कॉलेज लोहारू को हराकर जीत दर्ज (Kabaddi competition organized in Bhiwani) की है.
सेमीफाइनल महिला कबड्डी में एमएम कॉलेज झोझू कलां ने आदर्श महिला कॉलेज को हराया है. राजीव गांधी महिला कॉलेज भिवानी ने गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन तोशाम को शिकस्त देते हुए जीत दर्ज की है. वहीं सोमवार को इनके बीच फाइनल मुकाबले (Kabaddi Competition in Bhiwani) होंगे. कबड्डी पुरुष वर्ग में महाराजा नीम पाल सिंह कॉलेज और गवर्नमेंट कॉलेज बोंद कलां के बीच यह मुकाबला होगा. इसी प्रकार कबड्डी महिला वर्ग में एमएम झोझू कलां और राजीव गांधी महिला कॉलेज भिवानी के बीच मुकाबला होगा. इन मुकाबलों के बाद ऑल इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता के लिए ट्रायल किया जाएगा.