हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Bhiwani Weather: हल्की धूप से कम हुई धुंध, शीत लहर चलने से ठंड जारी

भिवानी में सर्द हवा चलने से ठंड में बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं क्षेत्रवासियों का कहना है कि दोपहर को हल्की धूप निकलने से ठंड से थोड़ी राहत तो मिलती है लेकिन शीत लहर चलने से ठंड कम नहीं हो रही है. बढ़ती ठंड की वजह से बच्चों की छुट्टियां भी बढ़ा दी गई है.

Cold wind increases trouble in Bhiwani
भिवानी में सर्द हवा

By

Published : Jan 17, 2023, 7:17 AM IST

Updated : Jan 17, 2023, 12:16 PM IST

भिवानी में सर्द हवा से बढ़ी परेशानी

भिवानी: पिछले लगभग 10 दिनों से दक्षिण हरियाणा के रेगिस्तानी क्षेत्र भिवानी में सर्द हवा ने क्षेत्र के लोगों का जनजीवन काफी प्रभावित किया है. वहीं पिछले दो दिनों से खिल रही धूप ने धुंध को कम करने का काम किया है. दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह से शुरू हुई ठंड का आलम यह है कि हरियाणाा में स्कूलों की छुट्टियां राज्य सरकार को बढ़ानी पड़ी है. जहां पहले सर्दियों की छुट्टियां एक से 15 जनवरी तक थी, उसे बढ़ाकर 22 जनवरी तक किया गया है.

हरियाणा मौसम विभाग ने 18 जनवरी तक इस क्षेत्र में न्यूनतम तापमान होने की बात कही है. उसका असर भी साफ देखने को मिल रहा है. भिवानी जिले में हिमाचल में हुई बर्फबारी का असर खूब दिख रहा है. जहां रात का तापमान 2 से 3 डिग्री तक जा रहा है. वहीं पिछले दो दिनों से दिन में धूप खिलने से राहत जरूर मिली है. इस खिली हुई धूप के बीच तीखी ठंडी हवा लोगों को बीमार भी कर रही है.

भिवानी में सर्द हवा

यह भी पढ़ें-हिसार का तापमान पहुंचा माइनस में, फसलों को हो रहा नुकसान, टूटा 12 सालों का रिकॉर्ड

इस बदलते मौसम में जहां बुजुर्गों व बच्चों का घर से निकलना मुश्किल है, वहीं युवाओं को भी ठंड सता रही है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले दो-तीन दिन यह तीखी ठंड और रहेगी. इसके बाद ही तापमान में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है. इस बारे में भिवानी के नागरिकों का कहना है कि पिछले दिनों काफी कड़ाके की ठंड यहां पड़ रही है, जिसके कारण बजुर्गों व मरीजों को खासी परेशानियां हो रही है.

यही नहीं दिनचर्या पर भी काफी प्रभाव देखने को मिल रहा है. लेकिन अब पिछले दो-तीन दिन से धूप खिलने के कारण आमजन को ठंड से थोड़ी राहत मिली है. उन्होंने कहा कि धूप से थोड़ी राहत तो मिलती है, लेकिन धूप निकलने के बावजूद भी तीखी ठंडी हवा चल रही है, जिसके कारण नागरिक बीमार हो रहे हैं.

Last Updated : Jan 17, 2023, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details