भिवानी: पिछले लगभग 10 दिनों से दक्षिण हरियाणा के रेगिस्तानी क्षेत्र भिवानी में सर्द हवा ने क्षेत्र के लोगों का जनजीवन काफी प्रभावित किया है. वहीं पिछले दो दिनों से खिल रही धूप ने धुंध को कम करने का काम किया है. दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह से शुरू हुई ठंड का आलम यह है कि हरियाणाा में स्कूलों की छुट्टियां राज्य सरकार को बढ़ानी पड़ी है. जहां पहले सर्दियों की छुट्टियां एक से 15 जनवरी तक थी, उसे बढ़ाकर 22 जनवरी तक किया गया है.
हरियाणा मौसम विभाग ने 18 जनवरी तक इस क्षेत्र में न्यूनतम तापमान होने की बात कही है. उसका असर भी साफ देखने को मिल रहा है. भिवानी जिले में हिमाचल में हुई बर्फबारी का असर खूब दिख रहा है. जहां रात का तापमान 2 से 3 डिग्री तक जा रहा है. वहीं पिछले दो दिनों से दिन में धूप खिलने से राहत जरूर मिली है. इस खिली हुई धूप के बीच तीखी ठंडी हवा लोगों को बीमार भी कर रही है.