भिवानी: हरियाणा में रविवार को भी ठंड का प्रकोप जारी है. भिवानी में दिन की शुरुआत कोहरे से हुई. विजिबिलिटी कम होने के चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरी तरफ कोहरे की वजह से किसानों के चेहरे पर खुशी देखी गई. किसानों का दावा है कि जितनी ज्यादा ठंड पड़ेगी उसका गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद होगा. क्योंकि ठंड में गेहूं का पौधा ज्यादा पनपता है.
किसानों ने कहा कि कोहरे की वजह से वातावरण में नमी रहती है. जिसकी वजह से गेहूं की फसल अच्छे से बढ़ती है. भिवानी के किसान चैनपाल ने बताया कि कोहरा एक तरफ वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब है तो दूसरी तरफ किसानों के लिए ये अच्छा है. इससे गेहूं की फसल अच्छी होगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में अगर ऐसे ही ठंड और कोहरा पड़ता रहा, तो इस बार उनकी पैदावार अच्छी हो सकती है.
बता दें कि मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 24 घंटों के दौरान हरियाणा के न्यूनतम तापमान में लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके बाद तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार 23 दिसंबर को हरियाणा के हिसार जिले के बालसमंद में न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया. बालसमंद में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा फतेहाबाद में 6.0 डिग्री, हिसार में 6.5 डिग्री, महेंद्रगढ़ में 7.4 डिग्री, झज्जर में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया. अंबाला में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री दर्ज किया गया.