भिवानी: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है. हरियाणा में एकाएक बढ़ी ठंड व कोहरे ने आम जीवन को प्रभावित किया है. भिवानी शहर में बढ़ी ठंड का प्रभाव ना केवल आम लोगों बल्कि दुकानदारों व अन्य रूटीन के उद्योग-धंधा करने वालों पर भी नजर आया.
पहले जहां तापमान अधिकतम 27 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री तक चल रहा था. अब वो घटकर अधिकतम 21 डिग्री और न्यूनतम 6 डिग्री तक पहुंच गया है. दक्षिण हरियाणा के मरुस्थल क्षेत्र में रात के तापमान में गिरावट आई है. जिसके चलते ठंड काफी बढ़ चुकी है. भिवानी के मुख्य बाजारों में भीड़ कम नजर आ रही है.