भिवानी :भारतीय कबड्डी टीम के कोच अशन कुमार को सरकार द्रोणाचार्य अवार्ड (Ashan Kumar Will Get Dronacharya Award) से नवाजने जा रही है. इस बात की घोषणा भी सरकार ने कर दी है. इसके बाद उनके घर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है. अशन कुमार ने सरकार द्वारा उनका नाम घोषित किये जाने पर सरकार का आभार जताया है. उनका कहना है बेशक देर से ही उनका नाम घोषित किया गया है, लेकिन देरी में भी खुशी है. उन्होंने कहा कि अब वे बहुत खुश है. बता दें कि उन्हें पहले भी अर्जुन अवार्ड दिया गया है.
द्रोणाचार्य अवॉर्ड से नवाजे जाएंगे भारतीय कबड्डी टीम के कोच, घर पर लगा बधाई देने वालों का तांता
भारतीय कबड्डी टीम के कोच अशन कुमार को सरकार द्रोणाचार्य अवार्ड ने नवाजने जा रही है. इस बात की घोषणा भी सरकार ने कर दी है. इसके बाद उनकके घर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है.
अशन कुमार ईरान, साउथ कोरिया की टीम के साथ साथ भारतीय टीम को तैयार कर चुके है. फिलहाल वे भारतीय टीम के कोच के रूप में भी है. अशन कुमार का कहना है कि सरकार की खेल नीति काफी अच्छी है और वे काफी खुश भी है कि खेल मंत्री खेल से जुड़े हुए है.अशन कुमार ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को बचपन से तराशे तो काफी अच्छा रिजल्ट मिल सकता है. उन्होंने कहा कि कुछ कमियां बेशक है जो जल्द ही पूरी करनी चाहिए. वहीं अशन कुमार के घर बधाई देने वालो में खेल प्रेमियों का कहना है कि सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं.
ये भी पढ़ें :फुटबॉलर संदेश झिंगन को मिला अर्जुन अवॉर्ड, कबड्डी कोच कृष्ण हुड्डा द्रोणाचार्य से सम्मानित