हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

26 दिसंबर को चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के प्रेम नगर परिसर का उद्घाटन करेंगे सीएम - सीबीएलयू कैंपस उद्घाटन भिवानी

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के प्रेम नगर स्थित परिसर का 26 नवंबर को सीएम मनोहर लाल खट्टर उद्घाटन करेंगे. ये जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके मित्तल ने दी.

cm manoharlal inaugurate CBLU campus
सीबीएलयू परिसर उद्घाटन भिवानी

By

Published : Dec 24, 2020, 6:23 PM IST

भिवानी:चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय ने अपने गठन के मात्र कुछ वर्षों में ही खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं. विश्वविद्यालय की शैक्षणिक महत्ता को देखते हुए इस विश्वविद्यालय के लिए प्रेमनगर में भव्य परिसर का निर्माण कराया गया है. जो कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इस परिसर का उद्घाटन सूबे के सीएम मनोहर लाल खट्टर 26 दिसंबर को करेंगे. ये बात चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके मित्तल ने कही.

वीसी ने कहा कि विश्वविद्यालय के दो शैक्षणिक खंडों के निर्माण से विद्यार्थियों को और अधिक अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी और कई नये कोर्सेज संचालित करने में मदद मिलेगी. उन्होनें बताया कि विश्वविद्यालय के श्रीनिवास रामानुजन शैक्षणिक भवन का उद्घाटन 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री करेंगे. उन्होंने बताया कि चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय का अपना खुद का भव्य भवन परिसर होगा, जिसमें फरवरी माह में कक्षाएं प्रारंभ होंगी.

26 नवंबर को सीएम करेंगे सीबीएलयू के परिसर का उद्घाटन

प्रथम चरण में 127 करोड़ की लागत

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की चार दिवारी एवं स्वर्ण जयंती द्वार का निर्माण पहले ही पूर्ण हो चुका है. लगभग 88 करोड़ की लागत से दो आधुनिक शैक्षणिक खंडों का निर्माण किया गया है. प्रथम चरण के दूसरे कार्य के लिए लगभग 127 करोड़ का कार्य तेजी से प्रारंभ होने जा रहा है. फेज वन के दूसरे टेंडर की प्रक्रिया जारी है, जिसमें 70 बेड का गेस्ट हाउस, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व अन्य विकास कार्य किये जाएंगे.

ये भी पढ़ें:जींद: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के हेलीकॉप्टर के लिए बनाए हेलीपैड को किसानों ने खोद डाला, कार्यक्रम रद्द

दूसरे चरण में खर्च किए जाएंगे 200 करोड़ रुपये: वीसी

वहीं फेज-2 पर लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहें हैं. द्वितीय चरण में 350 ब्यॉज की क्षमता वाला हॉस्टल, 280 गर्ल्स की क्षमता वाला होस्टल, एडमिन ब्लॉक, कैंटीन, सेंटर लाईब्रेरी, स्पोर्ट्स एंड स्टुडेंट्स एक्टिविटी सेंटर, कुलपति, कुलसचिव सहित फैकल्टी आवास निर्माण आदि कार्य किये जायेंगे. इन दोनों शैक्षणिक खण्डों में 12 स्मार्ट क्लास रूम होंगे, जिनमें लगभग 780 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details