हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी दौरे के दूसरे दिन विपक्ष पर बरसे CM मनोहर लाल, बोले- हमने एक लाख युवाओं को दी नौकरी - Haryana government job

मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal on job in Haryana) ने भिवानी में जनसंवाद के दौरान विपक्षी दलों पर भी कटाक्ष किया है. सीएम ने कहा कि जो राजनेता क्षेत्र में 500-500 युवाओं को नौकरी देने की बात कहते थे, वे 10 साल की जेल काटकर आए हैं, दूसरे जेल जाने की तैयारी में हैं.

CM Manohar Lal on job in Haryana
मुख्यमंत्री का विपक्ष पर निशाना

By

Published : Apr 3, 2023, 4:21 PM IST

Updated : Apr 3, 2023, 6:54 PM IST

भिवानी में जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर भी कटाक्ष किया.

भिवानी: मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने तीन दिवसीय भिवानी प्रवास के दौरान गांव के लोगों से जनसंवाद स्थापित करते हुए अपना राजनीतिक मकसद भी पूरा कर रहे हैं. उन्होंने आज भिवानी के गांव धनाना में सरकारी नौकरी के बहाने विपक्षी दलों के नेताओं पर कटाक्ष किया. मुख्यमंत्री से गांव धनाना में जब एक व्यक्ति ने नौकरी का जिक्र किया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में बगैर पढ़े-लिखे कोई सरकारी नौकरी नहीं लग पाएगा. उन्होंने कहा कि जो राजनेता अपने क्षेत्र में 500-500 लोगों को सरकारी नौकरी देने की बात कहते थे, वे 10 साल की सजा काटकर आए हैं और दूसरा अभी तैयार बैठा है.

विपक्ष हरियाणा में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सरकार पर हमेशा हमलावर रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में सरकारी नौकरियों को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. गांव धनाना में जब एक व्यक्ति ने कहा कि वह हरियाणा पुलिस में बगैर रुपए दिए नौकरी लगा है, जिसका श्रेय राज्य सरकार की पारदर्शी नीति को जाता है. इस पर सीएम ने कहा कि प्रदेश में पारदर्शिता से सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं.

पढ़ें :हरियाणा में भी गरमाने लगा जातिगत जनगणना का मामला, पिछड़ा वर्ग संगठन सभी जिलों में निकालेंगे पदयात्रा

जिसके चलते प्रदेश के युवाओं में पढ़ाई को लेकर क्रेज बढ़ा है. भिवानी में जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले आठ सालों के दौरान उनकी सरकार ने एक लाख सरकारी नौकरियां दी हैं. अकेले धनाना गांव के 99 युवाओं को नौकरियां मिली हैं. एक अन्य युवक द्वारा जब एमपीएचडब्ल्यू पुरुष वर्ग की नौकरियां सीईटी के तहत शामिल करने की बात कही गई तो मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि वर्तमान में चल रही सीईटी की 35 हजार की भर्ती में कोई नई पोस्ट को शामिल करते हैं तो पूरी भर्ती रद्द हो सकती है. इसीलिए वे युवाओं को भ्रम में नहीं रखेंगे, बल्कि आवश्यकता के अनुसार आने वाले समय में एमपीएचडब्ल्यू पुरुष वर्ग की भर्ती की जरूरत होने पर वैकेंसी जरूर निकाली जाएगी.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हर वर्ष सीईटी व ग्रुप डी का पेपर लिया जाएगा और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलते रहेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गांव धनाना की दो एकड़ में फैली अनाज मंडी को 6 एकड़ में तैयार करने की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 6 एकड़ में मंडी का फर्श बना दिया जाएगा.

पढ़ें :भिवानी में सीएम मनोहर लाल ने किया जन संवाद, बोले- मई में किसानों को मिलेगा खराब फसल का मुआवजा

उन्होंने कहा कि गांव में ही खरीद एजेंसी व आढ़ती की व्यवस्था की जाएगी. मुख्यमंत्री ने जब गांव धनाना में आयुष्मान योजना का जिक्र किया तो एक व्यक्ति ने बताया कि उनके परिवार में पित्त की थैली का ऑपरेशन आयुष्मान योजना के तहत हुआ है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव धनाना में 122 लोग आयुष्मान योजना का लाभ उठा चुके हैं और गांव धनाना के 20 लोगों ने 20 लाख 47 हजार रुपए का इलाज आयुष्मान योजना के तहत करवाया है.

Last Updated : Apr 3, 2023, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details