भिवानी: राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में रविवार को जिला प्रशासन द्वारा स्थापित करवाई लैब के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal khattar) से मिलकर विद्यार्थी गदगद हुए. मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से साईंस से संबंधित रोचक सवाल किए, जिनका बच्चों ने बड़ी ही उत्सुकता से सटीक जवाब दिए. लैब के शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कक्षा सातवीं के प्रिंस से पूछा कि बायोगैस में मुख्य रूप से कौन-कौन सी गैस होती है.
वहीं कक्षा 11वीं की छात्रा हंसिका ने मुख्यमंत्री को जब सूर्य और वस्तु के बीच गुरुत्वाकर्षण बल के बारे में बताया तो सीएम ने पूछा कि क्या पृथ्वी के कारण भी गुरुत्वाकर्षण बल होता है. क्या अन्य गृहों पर भी गुरुत्वाकर्षण बल होता है. मुख्यमंत्री ने इस दौरान 12वीं कक्षा के भारत और हिमांशु के वंडेग्राफ जनरेटर मॉडल की तारीफ की और शाबाशी दी. इसी प्रकार से नौवीं कक्षा की खुशी के मॉडल के देखने के दौरान नॉर्थ पोल और साउथ पोल के संबंध में प्रश्र पूछा व रेनबो से बनने वाले रंगों के बारे में चर्चा की और साथ ही स्पेक्ट्रास्कॉप से रेनबो देखा.