हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: 525 करोड़ रुपये की लागत से जल्द बनकर तैयार होगा मेडिकल कॉलेज, सीएम ने प्रोजेक्ट को दी मंजूरी - सीएम ने भिवानी मेडिकल कॉलेज प्रोजेक्ट को मंजूर किया

भिवानी मेडिकल कॉलेज का निर्माण हांसी रोड पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के साथ लगती जमीन पर किया जाएगा. वहीं मेडिकल कॉलेज के लिए भिवानी के पुराने चौ. बंसीलाल सामान्य अस्पताल को 650 बिस्तर से अपग्रेड किया जाएगा.

bhiwani medical college
जल्द पूरा होगा मेडिकल कॉलेज का सपना

By

Published : Nov 29, 2019, 8:24 PM IST

भिवानी: 6 साल की देरी के बाद अब जाकर भिवानी को जल्द मेडिकल कॉलेज मिलने जा रहा है. ये कॉलेज करीब 525 करोड़ रूपये में बनकर तैयार होगा. जो एक से डेढ साल के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा.

भिवानी में जल्द तैयार होगा मेडिकल कॉलेज
मेडिकल कॉलेज का निर्माण भिवानी के हांसी रोड पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के साथ लगती जमीन पर किया जाएगा. वहीं मेडिकल कॉलेज के लिए भिवानी के पुराने चौ. बंसीलाल सामान्य अस्पताल को 650 बिस्तर से अपग्रेड किया जाएगा. भिवानी मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 525 करोड़ रूपए की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंजूर कर दी है.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

बता दें कि साल 2013 में कांग्रेस की तत्कालीन केंद्र सरकार ने भिवानी और राजस्थान के चुरू में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की थी. दोनों मेडिकल कॉलेज के लिए 200-200 करोड़ रूपए की राशि भी आवंटित कर दी गई थी. जिसके बाद कई सालों तक भिवानी मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन ही निर्धारित नहीं हो पाई. इस दौरान चुरू का मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार भी हो गया.

सीएम मनोहर लाल ने प्रोजेक्ट को दी मंजूरी
इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद अनिल विज जब पहली बार भिवानी के दौरे पर आए तो उन्होंने चौकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि भिवानी मेडिकल कॉलेज के लिए कोई प्रस्ताव ही पास नहीं किया गया है. इसके बाद मनोहर सरकार ने भिवानी से लगभग 12 किलोमीटर दूर प्रेमनगर गांव में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन चुनी. समाजिक संगठनों ने उस वक्त इस जमीन का विरोध भी किया, क्योंकि ये जगह भिवानी से ज्यादा दूरी पर थी.

6 साल बाद पूरा होगा सपना
इसके बाद जुलाई 2017 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने वहां मेडिकल कॉलेज के लिए नींव का पत्थर रखा. इसी दौरान हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार की विशेषज्ञों की टीम ने प्रेम नगर प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के स्थान को ये कहकर अनुचित बताया कि ये स्थान भिवानी से ज्यादा दूर है.

ये भी पढ़िए:फरीदाबाद: फतेहपुर बिल्लौच गांव को मिला मॉडर्न स्कूल, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया उद्घाटन

जिसके बाद पांच महीने पहले भिवानी पहुंची हरियाणा सरकार की मेडिकल शिक्षा विभाग की टीम ने नया प्रस्ताव दिया और अब जाकर ये मेडिकल कॉलेज भिवानी के हांसी रोड पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के साथ लगती जमीन पर तैयार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details