हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अवैध शराब पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, फैक्ट्री मालिक फरार

भिवानी में अवैध शराब को लेकर सीएम फ्लाइंग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई अवैध शराब बरामद की है. टीम ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है.

cm flying team recover illegal liquor in bhiwani
cm flying team recover illegal liquor in bhiwani

By

Published : Feb 21, 2021, 3:18 PM IST

भिवानी: जिले में सीएम फ्लाइंग ने अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. टीम ने भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटी बरामद की है. सीएम फ्लाइंग की टीम ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है.

अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई

बता दें कि सीएम फ्लाइंग को गुप्त सूचना मिली थी कि बामला गांव में हजारों की संख्या में शराब की बोतलों के ढक्कन पहुंचे हैं. सीएम फ्लाइंग इंचार्ज इंस्पेक्टर आजाद ढांडा अपनी टीम के साथ गांव बामला पहुंचे और छापेमारी की तो इनके तार पास के गांव निनाण तक पहुंचे. निनाण गांव की एक पुरानी हवेली में अवैध अंग्रेजी शराब की पूरी फैक्ट्री चलाई जा रही थी.

देर रात तक हुई छापेमारी

सीएम फ्लाइंग ने इसके बाद सीआईए, स्थानीय पुलिस और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में यहां रखे सामान की गिनती व बरामदगी शुरू की और सारे सामान व मशीनों को कब्जे में लेकर सदर थाना पहुंचाया. देर रात तक चली इस जांच में अवैध फैक्ट्री मालिक तो काबू नहीं आया, लेकिन सीएम फ्लाइंग ने समाज में बड़ी अनहोनी होने से ज़रूर रोक दिया.

ये भी पढ़ें- रेल रोको आंदोलन के दौरान अंबाला के शाहपुर फाटक पर बैठे 150 किसानों पर FIR

डीएसपी वीरेंद्र सिंह व सीएम फ्लाइंग इंस्पेक्टर आजाद ढांडा ने बताया कि निनाण गांव में चल रही इस शराब की अवैध फैक्ट्री से अंग्रेजी शराब की 190 पेटी सील व 20 पेटी बिना सील की बरामद हुई है. साथ ही 250 लीटर स्प्रिट व 80 लीटर फ्लेवर, दो सीलिंग मशीन, हजारों की संख्या में रेपर, लैबल, ढक्कन व अन्य सामान बरामद हुआ है.

जहरीली शराब से कई लोगों की जा चुकी है जान

गौरतलब है कि हरियाणा के ही सोनीपत व पानीपत जिलों में साल भर पहले ऐसी ही अवैध शराब पीने से 50 से करीब लोगों की जान चली गई थी. ऐसे में सीएम फ्लाइंग की मुस्तैदी के चलते राजस्थान में बड़ी अनहोनी होने से रूक गई. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details