भिवानी: हरियाणा में सीएम फ्लाइंग की टीम इनदिनों एक्शन मोड में है. सीएम फ्लाइंग की टीम आए दिन प्रदेश के विभिन्न जिलों में सरकारी दफ्तरों में छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में सीएम फ्लाइंग की टीम बुधवार को भिवानी नगर परिषद कार्यालय में छापेमारी करने पहुंची. इस दौरान कई कर्मचारी दफ्तर से नदारद मिले, तो कुछ कर्मचारी समय से लेट पहुंचे.
ये भी पढ़ें:Rain in Bhiwani: मई-जून की बारिश किसानों के लिए बनी संजीवनी, इस साल बंपर फसल होने की उम्मीद
भिवानी सीएम फ्लाइंग की रेड: जानकारी के अनुसार, लंबे समय से सीएम फ्लाइंग की टीम को नगर परिषद कार्यालय में कर्मचारियों की लेट लतीफी और समय पर काम नहीं होने की शिकायत मिल रही थी. समय पर काम नहीं होने से क्षेत्र के लोग काफी परेशान थे. स्थानीय लोगों की शिकायत पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने नगर परिषद कार्यालय में छापेमारी की. दफ्तर में कितने काम पेंडिंग हैं और लेट से दफ्तर पहुंचने वाले कर्मचारियों की लिस्ट भी तैयार की गई है. सीएम फ्लाइंग की टीम ने संबंधित अधिकारियों से जवाबदेही भी मांगी है. ताकि आने वाले समय में लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही दफ्तर में काम नहीं होने से परेशान लोगों के भी बयान दर्ज किए गए हैं.