भिवानी:बुधवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने दिवाली के समय में टैक्स चोरी करने वाले लोगों पर अंकुश लगाने का प्रायस किया. टीम ने भिवानी सीआईडी के साथ मिलकर ऐसे ट्रक को रोका, जो बिना टैक्स को दिए बिना सामान का ट्रांसपोर्टेशन कर रहा था. टीम ने ऐसे चार ट्रकों को पकड़ा है. सीएम फ्लाइंग उनकी जांच कर रही है. टीम का ये भी मानना है कि दिवाली त्योहार के अवसर पर बड़ी मात्रा में मिलावटी सामानों का व्यापार किया जाता है. लोग सामान का चुपके से इधर-उधर ले जाते हैं. इसको रोकने के लिए चेकिंग की जा रही है.
दरअसल सीआईडी के इंस्पेक्टर आजाद सिंह ढांडा के नेतृत्व में सीएम फ्लाइंग की टीम रोहतक रोड पर पहुंची. इस दौरान टीम ने 4 ट्रक पकड़े. जब ट्रक चालकों से टैक्स की रसीद मांगी गई. तो ट्रक चालकों के पास टैक्स की रसीद नहीं मिली. टीम लगातार उनसे पूछताछ कर रही थी. इसके बाद टीम ने ट्रक के अंदर के सामान की भी जांच शुरु कर दी है.