भिवानी:जिला भिवनी में मुख्यमंत्री उडनदस्ते और कराधान विभाग के साथ मिलकर जीएसटी चोरी करने में शामिल सात ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ने (Bhawani Cm Flying Squad) में सफलता हासिल की है. इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में मकान बनाने की ईंटों को ढोया जा रहा था. भट्टी से इन ईंटों को लाकर सप्लाई किया जा रहा था, ट्रालियों से ढोए जा रहे माल का जीएसटी से संबंधित कोई भी कागजात नहीं पाया गया. ऐसे में जीएसटी चोरी का मामला इन सात टै्रक्टर संचालकों पर दर्ज किया गया है. सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार एवं सीएम फ्लाईंग से सब इंस्पेक्टर अनुप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ते एवं काराधान विभाग की कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई गई है.
हरियाणा: धड्ल्ले से हो रही थी जीएसटी की चोरी, सीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने की बड़ी कार्रवाई - भिवानी क्राइम न्यूज
भिवानी में जीएसटी चोरी करने में शामिल सात ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. मुख्यमंत्री उड़नदस्ते एवं काराधान विभाग की कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई गई है.
सूचना मिलने के बाद टीम ने रोहतक-भिवानी रोड़ व भिवानी कोंट रोड़ पर ईंटों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को रुकवाया और उनसे जीएसटी कागजात की मांग की, लेकिन इन ईंटों को बिक्री में ट्रैक्टर-ट्रॉली संचालक कोई कागजात नहीं दिखा पाए. जिनके बाद इन ट्रैक्टरों को जब्त कर इन पर कर चोरी का मामला दर्ज किया गया. गौरतलब है कि किसी भी वस्तु के खरीददारी और बिक्री के दौरान जीएसटी देना जरूरी होता है. इसी टैक्स का उपयोग राज्य व केंद्र सरकारें प्रदेश व प्रदेश के विकास में प्रयोग करती है. ऐसे मे इस टैक्स की चोरी को गंभीरता से लिए जाने की आवश्यकता है. इसी के चलते मुख्यमंत्री फ्लाईंग ने जीएसटी अधिकारियों के साथ मिलकर इस छापेमार कार्रवाई को अमल में लाते हुए सात ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किया है.
ये भी पढ़ें:गाड़ी पर भारत सरकार लिख हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे अवैध शराब, पुलिस ने दबोचे