हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गैस एजेंसी पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, नियम से ज्यादा सिलेंडर रखने का आरोप - भिवानी गैस एजेंसी

Cm Flying Raids Gas Agency In Bhiwani: सीएम फ्लाइंग की टीम ने भिवानी के दिनोद गेट क्षेत्र स्थित एक गैस एजेंसी ऑफिस पर छापेमारी कर 63 खाली और तीन भरे हुए गैस सिलेंडर बरामद किए. इसके चलते फूड एंड सप्लाई विभाग ने एजेंसी संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Cm flying raid
गैस एजेंसी पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 12, 2024, 12:40 PM IST

Updated : Jan 12, 2024, 1:03 PM IST

भिवानी: नियमों के अनुसार रिहायशी क्षेत्र में अधिक संख्या में भरे हुए गैस सिलेंडर कानूनी अपराध है, लेकिन भिवानी में इन नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही थी. इसी के चलते सीएम फ्लाइंग की टीम ने भिवानी के दिनोद गेट क्षेत्र स्थित एक गैस एजेंसी ऑफिस पर छापेमारी कर 63 खाली और तीन भरे हुए गैस सिलेंडर बरामद किए. इसके चलते फूड एंड सप्लाई विभाग ने एजेंसी संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग टीम को लगातार सूचना मिली रही थी कि भिवानी के दिनोद गेट क्षेत्र में एक एजेंसी संचालक ऑफिस में ही भरे हुए गैस सिलेंडर रखता है. इससे आबादी क्षेत्र में किसी समय बड़ा हादसा होने की आशंका है. इसी के चलते सीएम फ्लाइंग टीम ने बीती देर सांय फूड एंड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर सुखबीर के साथ संबंधित एजेंसी के ऑफिस में दबिश की. टीम ने जांच की तो एजेंसी से 63 खली व तीन भरे हुए गैस सिलेंडर मिले.

इस दौरान टीम ने स्टॉक की जांच भी की. फूड एंड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर सुखबीर ने बताया कि आबादी के बीच अधिक संख्या में भरे हुए गैस सिलेंडर रखना कानूनी अपराध है. हालांकि एजेंसी ऑफिस में तीन भरे हुए ही सिलेंडर मिले है. इसके लिए भी संचालक को नोटिस जारी किया है, क्योंकि आबादी के बीच में अधिक संख्या में गैस सिलेंडर रखने को कोई हादसा होने की आशंका ज्यादा रहती है.

उन्होंने बताया कि एजेंसी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए है कि एजेंसी ऑफिस में आबादी के बीच भरे हुए गैस सिलेंडर रहीं रखे, ताकि किसी बड़े हादसे के अंदेशे को पहले ही रोका जा सके. उन्होंने बताया कि फिलहाल यहां से 63 खली व तीन भरे हुए गैस सिलेंडर बरामद किए गए हैं. आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार, 2015 से चल रहा था फरार

ये भी पढ़ें- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, आरोपी मां ने तकिए या तौलिए से मासूम बेटे का घोंटा था गला

Last Updated : Jan 12, 2024, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details