हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक सीएम फ्लाइंग ने भिवानी की दुकानों में की ताबड़तोड़ छापेमारी - रोहतक सीएम फ्लाइंग भिवानी छापा

सीएम फ्लाइंग की टीम ने भिवानी में कई दुकानों पर छापा मारा. इस दौरान कई दुकानदार सीएम फ्लाइंग के आने से पहले ही दुकान छोड़कर फरार हो गए.

cm flying raid bhiwani
रोहतक सीएम फ्लाइंग ने भिवानी की दुकानों में की ताबड़तोड़ छापेमारी

By

Published : Dec 4, 2020, 12:37 PM IST

भिवानी: भिवानी के दुकानदारों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब सीएम फ्लाइंग रोहतक ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की. सीएम फ्लाइंग ने ये छापेमारी गैस की कालाबाजारी रोकने के लिए शुरू की. इसके बाद तो जैसे हड़कंप सा मच गया. एक के बाद एक दुकानदार अपनी दुकान बंद कर भाग खड़े हुए.

रोहतक से भिवानी पहुंची सीएम फ्लाइंग की टीम ने सबसे पहले घंटाघर के पास दुकानों में छापेमारी शुरू की. यहां से फ्लाइंग की टीम ने गैस के कई सिलेंडर बरामद किए. इसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम दादरी गेट पर पहुंची, लेकिन सीएम फ्लाइंग के पहुंचने से पहले ही यहां के दुकानदारों को छापेमारी की भनक लग गई और दुकानदार अपनी दुकान बंद करके भागने लगे. इसी दौरान सीएम फ्लाइंग ने एक दुकानदार को पकड़कर उसकी दुकान की तलाशी ली.

इस दौरान टीम को दुकान से कई रेगुलेटर, बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस भरने वाले पाइप मिले. सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर सुल्तान सिंह ने बताया कि कुछ दुकानदार गैस की काला बाजारी करते हैं और अपनी दुकान में गैस के सिलेंडर, रेगुलेटर और ऐसे पाइप रखते हैं जिससे दूसरे सिलेंडर में गैस भरी जा सके. उन्होंने कहा कि शहर में गैस की काला बाजारी रोकने और हादसों पर रोक लगाने के लिए ये छापेमारी अभियान शुरू किया गया है जो आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details