भिवानी: हरियाणा में इन दिनों सीएम फ्लाइंग टीम एक्टिव मोड में नजर आ रही है. जिसके तहत अलग-अलग जिलों में छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को सीएम फ्लाइंग टीम अचानक भिवानी समाज कल्याण विभाग में पहुंची तो हड़कंप मच गया. यहां कई कर्मचारी नदारद थे तो कई फाइलें पेंडिंग मिलीं. समाज कल्याण विभाग वो कार्यालय है, जहां पर बेसहारा, जरूरतमंद, मृतकों के आश्रितों, दिव्यांग व बुजुर्ग आदि के लिए सरकार की तरफ से चलाई गई योजनाओं की पेंशन और बाकी लाभ दिये जाते हैं.
सीएम फ्लाइंग की रेड में सामने आया कि कर्मचारियों के समय पर काम न करने के चलते फाइलें लंबे समय से पेंडिंग हैं और बुजुर्गों का काम नहीं हो पा रहा है. इसी से परेशान कुछ लोगों ने इसकी शिकायत सीएम फ्लाइंग को दी थी. लगातार ऐसे परेशान लोगों की शिकायत पर रोहतक सीएम फ्लाइंग ने बवानीखेड़ा नायब तहसीलदार रोहित कौशिक को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाकर समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय पर आचानक रेड की. इस दौरान यहां पर कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर व जरूरतमंदों द्वारा अपना काम करवाने के लिए दी गई फाइलों की चेकिंग की गई.