हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी समाज कल्याण विभाग में सीएम फ्लाइंग की रेड, 2 कर्मचारी मिले नदारद, जरूरतमंदों की कई फाइलें मिलीं पेंडिंग - bhiwani hindi news

भिवानी समाज कल्याण विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब सीएम फ्लाइंग की टीम ने अचानक रेड (CM Flying Raid in Bhiwani) मारी. छापेमारी के दौरान कुछ कर्मचारी ऑफिस से अनुपस्थित मिले तो कई फाइलें पेंडिंग मिली. जिससे परेशान कई बुजुर्ग और महिलाएं लंबे समय से कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं.

CM Flying Raid in Bhiwani
भिवानी समाज कल्याण विभाग

By

Published : Jun 5, 2023, 5:41 PM IST

भिवानी समाज कल्याण विभाग में सीएम फ्लाइंग की रेड

भिवानी: हरियाणा में इन दिनों सीएम फ्लाइंग टीम एक्टिव मोड में नजर आ रही है. जिसके तहत अलग-अलग जिलों में छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को सीएम फ्लाइंग टीम अचानक भिवानी समाज कल्याण विभाग में पहुंची तो हड़कंप मच गया. यहां कई कर्मचारी नदारद थे तो कई फाइलें पेंडिंग मिलीं. समाज कल्याण विभाग वो कार्यालय है, जहां पर बेसहारा, जरूरतमंद, मृतकों के आश्रितों, दिव्यांग व बुजुर्ग आदि के लिए सरकार की तरफ से चलाई गई योजनाओं की पेंशन और बाकी लाभ दिये जाते हैं.

सीएम फ्लाइंग की रेड में सामने आया कि कर्मचारियों के समय पर काम न करने के चलते फाइलें लंबे समय से पेंडिंग हैं और बुजुर्गों का काम नहीं हो पा रहा है. इसी से परेशान कुछ लोगों ने इसकी शिकायत सीएम फ्लाइंग को दी थी. लगातार ऐसे परेशान लोगों की शिकायत पर रोहतक सीएम फ्लाइंग ने बवानीखेड़ा नायब तहसीलदार रोहित कौशिक को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाकर समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय पर आचानक रेड की. इस दौरान यहां पर कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर व जरूरतमंदों द्वारा अपना काम करवाने के लिए दी गई फाइलों की चेकिंग की गई.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग के निशाने पर अवैध खनन कारोबारी, 5 ट्रैक्टर और 9 ट्रॉलियां जब्त

नायब तहसीलदार रोहित कौशिक ने बताया कि रोहतक सीएम फ्लाइंग टीम के साथ समाज कल्याण विभाग में रेड की गई है. उन्होंने बताया कि यहां पर तैनात 20 में से दो कर्मचारी गैर हाजिर मिले हैं. इसके साथ ही दिव्यांग पेंशन की 48 में से पांच फाइलें पेंडिंग मिली हैं. बुढ़ापा पेंशन की 36 फाइलें पेंडिंग हैं. उन्होंने दिशा-निर्देश दिए हैं कि इन सभी पेंडिंग फाइलों को 3 दिन में निपटाया जाए. रोहित कौशिक ने बताया कि यहां पर नैशनल फैमिली बेनिफिट्स स्कीम के तहत 398 एप्लीकेशन भी पेंडिंग पाई गई हैं.

ये भी पढ़ें:सोनीपत पटवारखाने में सीएम फ्लाइंग टीम का छापा, गैरहाजिर मिले सभी कर्मचारी, प्रॉपर्टी डीलर का सहायक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details