भिवानी: हरियाणा के भिवानी में सीएम फ्लाइंग की टीम इन दिए आए दिन छापेमार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आज भिवानी के महम रोड स्थित स्मार्ट न्यूट्रिशन सेंटर पर सीएम फ्लाइंग, औषधि नियंत्रक और फूड सेफ्टी नियंत्रक की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम को यहां कुछ एलोपैथी दवाइयां भी मिली, जो कि बिना लाइसेंस के बेची जा रही थी.
ये भी पढ़ें:Bhiwani Crime News: बिजली चोरी पकड़ने गये कर्मचारियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस के साथ भी हुई नोक-झोंक
जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग की टीम को कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि भिवानी के महम गेट स्थित स्मार्ट न्यूट्रिशन नामक दुकान पर प्रतिबंधित दवाइयां बेची जा रही हैं. लोगों ने शिकायत की थी कि प्रतिबंधित दवाएं बेचकर यहां आमजन के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है. शिकायत के आधार पर सीएम फ्लाइंग, औषधि नियंत्रक और फूड सेफ्टी नियंत्रक ने संयुक्त रूप से रेड मारी. इस दौरान टीम ने दुकान से सैंपल भी लिए.
भिवानी में न्यूट्रिशन सेंटर पर छापेमारी. क्या कहते हैं अधिकारी?: इस बारे में औषधि नियंत्रण अधिकारी मनदीप मान ने बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि यहां एलोपैथी दवाएं भी बेची जा रही है, जो कि गैर कानूनी है, साथ ही बिना किसी स्टॉक के बिना किसी बिल के ये दवाएं बेची जा रही थी, उन्होंने बताया कि और भी कई खामियां यहां मिली हैं. दवाओं के सैंपल लिए गए हैं और आगामी कार्रवाई जारी है.
वहीं, फूड सेफ्टी अधिकारी दीपक चौधरी ने बताया कि शिकायत के आधार पर रेड मारी गई है. उन्होंने बताया कि फूड सप्लीमेंट के अलावा कुछ देशी दवाइयां यहां बेची जा रही थी, जिसके लिए इनके पास कोई लाइसेंस नहीं था. इन दवाइयों को बेचने से संबंधित लाइसेंस मांगने पर मालिक कोई भी संबंधित कागजात नहीं दिखा पाए. उन्होंने बताया कि इस मामले में जहां एक तरफ फूड सप्लीमेंट के सैंपल भरे गए हैं, वहीं बिना इजाजत के देसी दवाइयां बेचे जाने को लेकर भी कार्रवाई की जाएगी. संबंधित विभागों के पास रिपोर्ट भेजकर आगामी कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा.
ये भी पढ़ें:Bhiwani Crime News: भिवानी में ईंट से कूचकर ऑटो ड्राइवर की हत्या, खून से लथपथ हालत में शव बरामद
बता दें कि आज के समय में बहुत से युवा गलत तरीके से फूड सप्लीमेंट लेकर अपनी सेहत खराब कर रहे हैं. युवाओं में बढ़ते इस प्रचलन को देखते हुए नकली फूड सप्लीमेंट बेचने वाली दुकानें अस्तित्व में आ रही हैं. हैरानी की बात यह है कि, युवाओं को इन दवाओं के दुष्प्रभावों का बिल्कुल भी आभास नहीं है.