हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में धरना दे रहे लिपिकों ने शुरू की भूख हड़ताल, बोले- हमें कमजोर समझना सरकार की भूल, मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन - Haryana clerk salary hike demand

Clerks Strike in Haryana: हरियाणा में वेतन वृद्धि की मांग कर रहे क्लर्कों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया तो आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार लिपिकों को कमजोर समझने की भूल ना करे.

Clerks on hunger strike in bhiwani
हरियाणा क्लर्कों की भूख हड़ताल शुरू

By

Published : Jul 22, 2023, 8:21 PM IST

Updated : Jul 22, 2023, 9:07 PM IST

लिपिकों ने सरकार को दी चेतावनी

भिवानी:हरियाणा में वेतन वृद्धि की मांग कर रहे लिपिकों का धरना प्रदर्शन बीते 18 दिनों से लगातार जारी है. शनिवार को भिवानी के लघु सचिवालय के सामने भूख हड़ताल शुरू कर दी है. इस दौरान क्लर्कों ने कहा कि सरकार उन्हें कमजोर समझने की भूल कर रही है. साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी भी दी है कि यदि सरकार ने अभी भी लिपिकों की मांग नहीं मानी तो जल्द ही आंदोलन को और तेज किया जाएगा. इसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार होगी.

ये भी पढ़ें:Clerks Strike In Haryana: 17वें दिन भी क्लर्कों की हड़ताल जारी, आंदोलन को और तेज करने का किया ऐलान

धरना प्रदर्शन में शामिल क्लर्क मनोज कुमार ने कहा कि शुक्रवार को सरकार के प्रतिनिधिमंडल से हुई बातचीत में भी सरकार द्वारा लिपिकों की मांगों के प्रति कोई सकारात्मक रूख नहीं दिखाया गया. जिसके चलते सरकार के साथ दूसरे दौर की बैठक भी बेनतीजा रही. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल लिपिकों को कमजोर समझकर उनकी मांगों को लगातार अनदेखा कर रहे हैं, जोकि सरकार की भूल है.

लिपिकों ने कहा कि मांगों की अनदेखी करने वाली बीजेपी सरकार को समय आने पर वे अपनी ताकत दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल तो लिपिकों ने भूख हड़ताल शुरू की है. अगर अब भी सरकार नहीं जागी तो लिपिकों को मजबूरन अपना आंदोलन और तेज करना होगा, जिसका खामिया प्रदेश सरकार को भुगतना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:Clerks strike in Haryana: बेसिक पे 35,400 रुपये करने की मांग, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर लिपिक वर्ग के कर्मचारी

भूख हड़ताल पर बैठी महिला लिपिकों का कहना है कि एक तरफ तो बीजेपी सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देती है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी के शासनकाल में बेटियां अपने परिवार को छोड़कर भूखी-प्यासी सड़कों पर बैठकर अपने हक की मांग करने को मजबूर हैं. सरकार उनकी मांगों को सुनने के बजाए उन्हें बरगलाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार क्लर्कों का शोषण कर रही है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. क्लर्कों ने कहा कि जब तक वेतन नहीं बढ़ाया जाता, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी.

गौरतलब है कि क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले 5 जुलाई से हड़ताल जारी है. लिपिकों की मुख्य मांग है कि सरकार उन्हें ₹19900 बेसिक मासिक वेतन देती है, जिसे बढ़ाकर ₹35400 किया जाना चाहिए. लेकिन हरियाणा सरकार को क्लर्कों की ये मांगें मंजूर नहीं है. जिसके चलते दूसरे दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही. इसी वजह से अब क्लर्क भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.

ये भी पढ़ें:Clerks Strike in Haryana: AAP ने लिपिकों के प्रदर्शन को किया समर्थन, रविवार को पंचकूला आयेंगे अरविंद केजरीवाल

Last Updated : Jul 22, 2023, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details