हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: सफाई कर्मचारियों ने एरियर की मांग को लेकर किया प्रदर्शन - haryana news in hindi

सफाई कर्मचारियों ने अपने बकाया एरियर की मांग को लेकर प्रदर्शन रहे हैं. साथ ही एलान किया कि जब तक एरियर नहीं मिलता, तब तक सफाई का काम छोड़कर विधायक के कार्यक्रमों का विरोध करेंगे.

सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 17, 2019, 11:11 AM IST

भिवानी: जिले के नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने सरकार और विधायक के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का एलान किया है. सफाई कर्मचारियों ने अपने बकाया एरियर की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और विधायक के आवास के पास विधायक का पुतला फूंका दिया. साथ ही एलान किया कि जब तक एरियर नहीं मिलता, तब तक सफाई का कार्य छोड़कर विधायक के कार्यक्रमों का विरोध करेंगे.

सरकार और विधायक के खिलाफ सड़कों पर उतरे नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों कहना है कि इनका सालों से एरियर बकाया है. जो कुल मिलाकर 15 करोड़ रूपये के आस-पास है. अपने एरियर देने की मांग को लेकर वो विधायक, एमपी से लेकर सीएम तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आश्वासन के सिवाय आज तक कुछ नहीं मिला है. इसके विरोध में सफाई कर्मचारियों ने शहर में विरोध प्रदर्शन कर विधायक घनश्याम सर्राफ के आवास के पास उनका पुतला फूंककर विरोध जता रहे है.

सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन,देखें वीडियो

ये भी पढ़े- विधायक के खिलाफ उनकी ही कॉलोनी के लोग, विकास न करने का लगाया आरोप

नहीं मिलेगा भाजपा के किसी उम्मीदवार को वोट

कर्मचारियों का कहना है कि उनका एरियर 15 करोड़ रूपये हो चुका है. दीपावली का त्यौहार और चुनाव सिर पर है. ऐसे में वो आज से ही सफाई का कार्य छोड़ चुके हैं और जब तक उनका एरियर नहीं मिलता, वो सफाई की जगह बीजेपी के नगर विधायक घनश्याम सर्राफ के चुनावी कार्यक्रमों का विरोध करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगने से पहले एरियर नहीं मिला तो वो बीजेपी के किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं लेने देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details