हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रंगों के त्यौहार होली पर बवानीखेड़ा में खूनी संघर्ष, 2 की मौत - भिवानी में होलीका दहन पर विवाद

9 मार्च की रात बवानीखेड़ा के वार्ड नंबर 13 में होलीका दहन किया गया. होलीका दहन के बाद पहलाद को निकालते वक्त विवाद हुआ. विवाद में 2 लोगों की मौत हो गई.

clash over holi rituals in bhiwan
रंगों के त्यौहार होली पर बवानीखेड़ा में खूनी संघर्ष

By

Published : Mar 10, 2020, 10:38 PM IST

भिवानी:जब पूरा देश होली दहन की रात जश्न में डूबा था, तब उसी वक्त बवानीखेड़ा में दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष चल रहा था. दो परिवारों के बीच हुए इस विवाद ने दो लोगों की जान ले ली. वहीं 7 से 8 लोग गंभीर रूस से घायल हो गए. फिलहाल पूरे गांव में तनावपूर्ण हालात को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

क्यों हुआ विवाद ?

दरअसल, 9 मार्च की रात बवानीखेड़ा के वार्ड नंबर 13 में होलीका दहन किया गया. होलीका दहन के बाद पहलाद को निकालते वक्त ये विवाद हुआ. एक परिवार की दो औरतें इस बात पर अड़ गई कि पहलाद उनके बेटे ही निकालेंगे. महिलाएं ये इसलिए चाहती थी, क्योंकि उनका मानना था कि अगर पहलाद उनके बेटों ने नहीं निकाला तो उनके बेटों की शादी नहीं होगी.

रंगों के त्यौहार होली पर बवानीखेड़ा में खूनी संघर्ष

विवाद में 2 लोगों की मौत

दोनों गुटों ने एक दूसरे से कहा कि पहलाद उन्हें निकालने दिया जाए. तर्क ये तक दिया गया कि युवक उम्र में बड़ा है तो उसे ही पहलाद निकालने दिया जाए. बाद में विवाद मारपीट में बदल गिया. इस दौरान 2 लोगों की जान चली गई, जबकि 7-8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़िए:रेवाड़ी में सीआईए ने पकड़ा शराब से भरा ट्रक, चालक भी गिरफ्तार

एक ही परिवार के दो गुट भिड़े

वहीं मामले की सूचना पाकर बवानीखेड़ा थाना प्रभारी श्री भगवान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के झगड़े को शांत करवाते हुए सभी घायलों को तुरंत प्रभाव से नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं डीएसपी हैडक्वाटर वीरेन्द्र सिंह भी नागरिक अस्पताल पहुंचे और पीड़ित लोगों की शिकायत दर्ज करवाई.

21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

डीएसपी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि पहलाद निकालने को लेकर एक ही परिवार की दो औरतों में झगड़ा हुआ कि पहलाद तेरे नहीं मेरे बेटे ने निकालना था. इसी को लेकर झगड़ा बढ़ा और एक पक्ष के दो लोगों की मौत हो गई और 8 घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष के भी दो लोग घायल हुए हैं. उन्होने बताया कि बयान के आधार पर 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details