भिवानी: पूर्व मंत्री और विधायक घनश्याम सर्राफ ने तीन-चार गांवों का दौरा किया. इस अवसर पर उन्होंने सीएम घोषणाओं के तहत गांवों में करोड़ों रुपए की लागत से पूरे हुए विकास कार्यों का भी उद्घाटन किया. इसके साथ ही पौधारोपण कर पार्टी के सदस्यता अभियान को आगे भी बढाया. इस दौरान मानेहरू गांव में पेयजल की समस्या सामने आई और लोगों ने इसके जल्द समाधान की मांग की है. ग्रामीणों ने इसके लिए नहर से जलघर तक अंडरग्राउंड नाले के निर्माण की मांग की है.
भिवानी: नगर विधायक घनश्याम सर्राफ ने किया कई गांवों का दौरा - etv
नगर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कई गांवों का दौरा किया. सीएम घोषणाओं के तहत विकास कार्यों का भी उद्घाटन किया.
बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ
पेयजल की समस्या का होगा समाधान
पेयजल की समस्या को लेकर विधायक ने कहा कि इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को इस समस्या का समाधान करने का आदेश दिया है. उन्होंने ये भी कहा की ये बड़ा गांव है और पेयजल की समस्या का जल्द समाधान होगा तो पार्टी का वोटबैंक बढे़गा. उन्होंने कहा कि हमने इस गांव में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए सीएम को मांग पत्र भी लिखा है.