भिवानी:जिले में नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. ये अभियान सीएम विंडो पर लगी शिकायतों के आधार पर चलाया गया. आपको बता दें कि इस अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद को इस समस्या के निपटारे को लेकर कई बार शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद भिवानी नगर परिषद ने पूरे शहर भर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.
जिले में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
शहर भर से अवैध चबूतरों पर चलाया पीला पंजा चला कर इस अभियान को खत्म किया. आपको बता दें कि शुक्रवार को नगर परिषद ने सीएम विंडो पर आई शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए नगर मे अवैध रूप से बने मकानों के बाहर चबूतरों पर जेबीसी द्वारा अवैध कब्जों को हटाया गया है. नगर परिषद चेयरमैन रण सिंह यादव ने बताया कि शहर से सीएम विंडो पर काफी शिकायत आई हुई थी कि शहर में अतिक्रमण ज्यादा है.
ये भी जाने- भिवानी: 22 साल के युवक का शव पेड़ से लटका मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप