भिवानी:स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) के तहत नगर परिषद के माध्यम से भिवानी में स्वच्छता प्रतियोगिता की जाएगी. इस प्रतियोगिता के दौरान नगर परिषद की टीम शहर के सभी अस्पताल, होटल, रेस्टोरेंट, शिक्षण सस्थानों, सरकारी विभागों के कार्यालयों, वेल्फयेर एसोसिएशन आदि के कार्यालय में निरीक्षण करेगी निरक्षण पर साफ-सफाई से लेकर बिजली-फिटिंग, पानी निकासी आदि व्यवस्थाओं का जायजा किया जाएगा.
निरीक्षण के बाद नगर परिषद उक्त संस्थाओं व कार्यालय को स्वच्छता रेंकिंग में स्थान प्रदान करेगी. इस दौरान जिन संस्थाओं में साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं सुचारू नहीं मिलती तो नप उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी कर सकती हैं. स्वच्छ भारत मिशन के सिटी टीम लीडर सनी शर्मा ने शहर को स्वच्छ बनाने में सभी से सहयोग की अपील हैं. इसी के चलते नप आगामी सप्ताह को शहर (cleanliness in bhiwani)में स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन करेगी.