भिवानी: भिवानी में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय का चौथा उत्कर्ष यूनिफेस्ट (Utkarsh Unifest Organized in Bhiwani) 12 से 14 दिसंबर तक महिला महाविद्यालय झोझू कलां भिवानी में आयोजित किया जाएगा. इस उत्कर्ष यूनिफेस्ट में विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थी कलाकार हिस्सा लेंगे. शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल और डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. सुरेश मलिक ने इस बात की जानकारी दी.
इस मौके पर कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल ने कहा कि विश्वविद्यालय (Women College Jhojhu Kalan Bhiwani) में हर वर्ष यूनिफेस्ट का आयोजन किया जाता है और इस वर्ष उत्कर्ष यूनिफेस्ट का आयोजन विश्वविद्यालय से संबंधित महिला महाविद्यालय झोझू कलां में 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यूथ फेस्टिवल में विश्वविद्यालय से संबंधित सभी कॉलेजों के विद्यार्थी कलाकार सहभागिता करेंगे और अपनी कला व प्रतिभा की बेहतर प्रस्तुति देंगे.